संदूक और खंडहरों का साम्राज्य नाटक का मंचन कल

0
27

लखनऊ। कला-संस्कृति के सरोकारों को समर्पित संस्था ‘अमुक आर्टिस्ट ग्रुप’ के नाटक ‘संदूक और खंडहरों का साम्राज्य’ का मंचन कल 30 नवंबर, शनिवार को शाम 7:45 बजे गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में होगा।

अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से वाल्मीकि रंगशाला में होगा मंचन

संस्था के मुखिया और नाटककार अनिल मिश्र ‘गुरू जी’ ने बताया कि नाटक दो कहानियों पर आधारित है। ‘संदूक’ के लेखक प्रभनाथ विषी और ‘खंडहरों का साम्राज्य’ के लेखक नाटककार सुशील कुमार सिंह हैं। संदूक ग्रामीण अंचल में प्रचलित परंपराओं पर आधारित बांग्ला लोकगाथा है।

नाटककार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि ‘खंडहरों का साम्राज्य’ बिल्कुल ही अलग तरह की कहानी है। जो अशांति, विध्वंस, युद्ध, विनाश और अमानवीय स्थितियों के विरूद्ध शांति और मानवता का पैगाम देती है।

अनिल मिश्र के निर्देशन में यह कहानी निश्चित ही कुशलतापूर्वक मंचित होगी। अपनी बात कहने में सक्षम होगी। नाटक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक मेजर संजय कृष्ण होंगे।

ये भी पढ़ें : यूनिटी कालेज ने कल्बे सादिक साहब को किया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here