खिलाड़ी को दिखाना होगा तैराकी, साइकिल चालन और दौड़ में दम

0
116

लखनऊ। ट्रायथलॉन एक बहु-खेल प्रतिस्पर्धा हैं जिसमें खिलाड़ी की क्षमता की कड़ी परीक्षा होती है जिसमे उसे तैराकी, साइकिल चालन और विभिन्न दूरी की दौड़ तीनों में अपना दम दिखाना होता है।

लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 प्रतियोगिता 3 व 4 अगस्त को

यह ओलंपिक के आधिकारिक खेलों की श्रेणी में भी है। इस खेल को नये आयाम देने के लिए लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 प्रतियोगिता आगामी 3 व 4 अगस्त 2024 को भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा, प्रतियोगिता निदेशक रविन कपूर व आयोजन सचिव आशुतोष त्रिपाठी (सचिव, लखनऊ ट्रायथलॉन) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी 9 वर्ष से 25 वर्ष की श्रेणी में अलग-अलग ग्रुप्स में आयोजित स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे।

सचिव संदीप मिश्रा ने बताया कि ट्रायथलॉन गेम्स के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये शहर के विभिन्न लगभग 25 स्कूलों से उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन ने संपर्क किया था। जिससे उनको इस प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग समूहों के लिये छात्र-छात्राओं की प्रविष्टि मिली है और अभी तक लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 के लिये लगभग 150 प्रविष्टियां मिल चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में विगत दो वर्षों में उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रायथलॉन प्रतियोगिता आयोजित करा चुकी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मान्यता मिली है तथा उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा इस खेल को आगे बढ़ाने के लिये सदैव सहयोग दिया जाता है।

प्रतियोगिता निदेशक रविन कपूर ने बताया कि छोटे बच्चों के प्रोत्साहन के लिए हम एक्वाथलॉन की स्पर्धा भी करा रहे है जिसमे प्रतिभागी को तैराकी व साइकिलिंग में दम-खम दिखाना होता है।

इसकी स्पर्धा पहले दिन 3 अगस्त को होगी। वहीं दूसरे दिन ट्रायथलॉन की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। इन दोनों ही स्पर्धाओं में सभी श्रेणियों में बेहतर टाइमिंग के साथ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार मिलेगा।

ये भी पढ़ें : 63वें सुब्रतो कप में इस बार आठ इंटरनेशनल सहित खेलेंगी 111 टीमें

आयोजन सचिव आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ट्रायथलॉन गेम्स ओलंपिक के आधिकारिक खेलों की श्रेणी में हैं लेकिन व्यापक प्रसार की कमी के चलते अभी उतना प्रचलित नहीं है। हम इसमें स्थानीय प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 में विभिन्न आयु वर्गो में ट्रायथलॉन की चार श्रेणियों व एक्वाथलॉन की 5 श्रेणियों में बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। आज प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, उपाध्यक्ष रविंद्र सोनकर व तकनीकी समिति के चेयरमैन नीरज मिश्रा भी मौजूद थे।

श्रेणियां
सीनियर :– 19 वर्ष से अधिक
ग्रुप 1 :– 17 से 18 वर्ष
ग्रुप 2 :- 15 से 16 वर्ष
ग्रुप 3:- 13 से 14 वर्ष
ग्रुप 4 :- 10 से 11 वर्ष
ग्रुप 5:- 7 से 9 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here