कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर खिल उठे कुलियों के चेहरे 

0
186

लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के  चेयरमैन तथा डॉ.अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां मौजूद कुलियों को कंबल देकर उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मुझसे पूर्व मेरे पिता डॉ.अखिलेश दास गुप्ता भी कुलियों के लिए हर वर्ष सम्मान समारोह किया करते थे उसी तरह मैं भी सम्मान समारोह का आयोजन करूंगा। फाउंडेशन की ओर से शहर वासियों को ठंड से बचाने के लिए शहरों में जगह-जगह अलाव जलवाये जा रहे हैं।

इसमें नाका चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार, लॉरी कार्डियोलॉजी, बलरामपुर अस्पताल, होटल अवध क्लार्क के समाने, हनुमान सेतु, टाइम्स ऑफ इण्डिया चौराहा, सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार, क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बाहर, उदयगंज कैंट रोड़ प्रमुख जगह हैं।

विराज सागर दास ने कहा कि इस भीषण ठंड से राहत मिल सके ठंड की रातों में गरीबों के लिए बहुत भारी होती हैं। वह सोचते हैं कि किस तरह ठंड से बचा जा सके और ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पडे़। बहुत से गरीब ठंड की रातों में खुले आसमान के नीचे काँपते- ठिठुरते हुए रात बिताने के लिए मजबूर रहते हैं।

ये भी पढ़ें : 101 वार्डों में अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन का फॉगिंग अभियान पूरा

हालांकि ऐसे कई लोग है जो गरीबों को पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल के वितरण व अलाव आदि की व्यवस्था कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं और अखिलेश दास फाउंडेश इसके लिए संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here