लखनऊ। 24वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में द शौर्य शूटिंग अकैडमी (संबद्ध: यूपी स्टेट रायफल एसोसिएशन) के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल अपने नाम किए। साथ ही अकैडमी के कुल 24 शूटरों ने स्टेट लेवल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
फरीहा रीदा ने चैंपियनशिप में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए सब यूथ, यूथ, जूनियर और सीनियर सभी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर सभी को चौंका दिया। वहीं सीनियर पुरुष पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में ब्रज राज सिंह (उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ) ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।
पिस्टल टीम स्पर्धा में पंकज सिंह, मनीष सिंह और ब्रज राज सिंह (उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ) की तिकड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। भारती सिंह ने न सिर्फ मास्टर वीमेन कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता, बल्कि पिस्टल शूटिंग इवेंट में स्टेट लेवल के लिए भी क्वालीफाई किया, जो उनके समर्पण और अभ्यास का प्रमाण है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ जोन को जोशिका, रविंद्र पासवान व इरफान ने दिलाए स्वर्ण
राइफ़ल टीम इवेंट में अंकित सिंह ने भी अपनी टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। पैरा कैटेगरी राइफल इवेंट में चन्द्रिका कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर सभी को गर्व महसूस कराया।
इसके अलावा वेदांत सहाय, अपूर्वा दीक्षित, रीतीशा सिंह, शिखा मिश्रा ने रायफल इवेंट में और ईशान, प्रीतेश, अनूप सिंह और आर्यमान आदि प्रतिभावान शूटरों ने पिस्टल शूटिंग में स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इन सभी खिलाड़ियों को हेड कोच सौरभ श्रीवास्तव और असिस्टेंट कोच सिद्धार्थ चौरसिया के नेतृत्व में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। द शौर्य शूटिंग अकैडमी की यह सफलता लखनऊ और प्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है।