लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गो कैम्पेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क त्रैमासिक “सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला” का शुभारम्भ हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय में किया गया।
हेल्प यू ट्रस्ट व रेड ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में त्रैमासिक सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
कार्यशाला आगामी 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी। कार्यशाला का शुभारम्भ हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ.रूपल अग्रवाल ने सभी लाभार्थियों को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि किसी देश के भविष्य का संपूर्ण विकास तभी हो सकता है जब उस देश की युवा पीढ़ी में कुछ करने का जज्बा हो और वह आत्मनिर्भर होगा।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को सच करने के लिये युवाओं के लिये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रारम्भ किया है जिसमें लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर उनमें कौशल का विकास करना व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष से ही उभरती हुयी प्रतिभाओं व युवा कौशल को समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। डॉ.रूपल अग्रवाल ने सभी को शुभकामनायें प्रेषित करके कार्यशाला में अपने सिलाई कौशल में वृद्धि करने तथा भविष्य में आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़े : आध्यात्मिक गुरु हमें देते हैं आनंद की शिक्षा : अपरिमेय श्याम दास
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लाभार्थियों में नंदिनी कुमारी, अंशिका, खुशी कश्यप, रितिका कनौजिया, ममता कनौजिया, राधा, अनीता देवी, नेहा मौर्या, नीशू सोनी, विनीता रावत, राजकुमारी, किरन पाल, पूनम, सोनू पाल, कोमल वर्मा, मानसी वर्मा, आकांक्षा खरे, संगीता श्रीवास्तव, साधना मद्धेशिया, पूजा पाल हैं। इन सभी को 30 प्रकार के सिलाई कौशल सिखाये जाएंगे।
सिलाई कौशल के प्रकार:-
- सिलाई मशीन का ज्ञान, बेबी पैंपर, एप्रन, बेबी फ्रॉक, नैक लाइन – 10 प्रकार की
- स्लीव – 5 प्रकार की
- कॉलर – 5 प्रकार के
- तकिये का कवर, पेटीकोट – 3 प्रकार के
- सलवार – 3 प्रकार के
- चूड़ीदार पायजामा, स्कर्ट, सिंपल कुर्ता, अम्ब्रेला कुर्ता, कलीदार कुर्ता, प्लाजो, पैंट, गाउन, ब्लाउज – 2 प्रकार के
- क्विल्टेड बैग – 2 प्रकार के
- हाथ की कढ़ाई में सिंपल बैक स्टिच, चेन स्टिच, चिकन स्टिच, लेज़ी-डेज़ी, काज़ स्टिच, रेस स्टिच, भरवा (साटिन) स्टिच, क्रॉस स्टिच, स्पाइडर स्टिच तथा एप्लिक वर्क।