लखनऊ। प्रतिष्ठित जैन ग्रुप के तहत संचालित एक प्रमुख एकीकृत अकादमिक और खेल संस्थान द स्पोर्ट्स स्कूल ने भारत के सबसे बड़ा क्रिकेट टैलेंट हंट लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत लखनऊ में सिटी ट्रायल 18 अप्रैल 2025 को आर्यावर्त कॉलेज ग्राउंड, शहीद पथ पर होंगे।
लखनऊ में सिटी ट्रायल 18 अप्रैल को आर्यावर्त कॉलेज ग्राउंड, शहीद पथ में
इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य अगली पीढ़ी के क्रिकेट सितारों की खोज करना, उन्हें निखारना और विकसित करना है। उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत के साथ, जैन ग्रुप ने भारत के कुछ प्रमुख क्रिकेट स्टार जैसे — केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा, करुण नायर और मयंक अग्रवाल — को न केवल शिक्षा दी है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार भी किया है।
यह मेगा टैलेंट हंट देशभर के कक्षा 5वीं से 9वीं तक के युवा क्रिकेटरों के लिए खुला है, जो क्रिकेट की दुनिया में बड़ा सपना देख रहे हैं। प्रतिभागियों का मूल्यांकन देश के शीर्ष कोचों द्वारा किया जाएगा और चयनित खिलाड़ियों को फुल स्कॉलरशिप, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और द स्पोर्ट्स स्कूल के एलीट क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें : पंत का अर्धशतक नाकाम, आखिरी ओवर में सीएसके ने एलएसजी को दी मात
द स्पोर्ट्स स्कूल के निदेशक डॉ. शंकर यूवी ने कहा, “भारत प्रतिभा से भरपूर देश है और यह पहल हर कोने से उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को वास्तविक मंच देने का हमारा प्रयास है। सही मार्गदर्शन, आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ हम कल के क्रिकेट सितारों को तैयार कर सकते हैं।”
ट्रायल के इच्छुक क्रिकेटर, कोच और अभिभावक अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए https://thesportsschool.com/talent-hunt-2025 पर विज़िट करें या 8840654061 पर संपर्क करें। यह क्रिकेट टैलेंट हंट द स्पोर्ट्स स्कूल के मिशन के अनुरूप है, जो शिक्षा और खेल को एकीकृत कर छात्रों को एक समग्र और प्रदर्शन-केंद्रित वातावरण प्रदान करता है।
मुख्य आकर्षण:
• सिटी ट्रायल: पूर्णिया (बिहार), जम्मू, और लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
• चयनित खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित द स्पोर्ट्स स्कूल के विश्वस्तरीय परिसर में प्रशिक्षण मिलेगा
• आधुनिक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, बीसीसीआई -स्तरीय कोच और व्यक्तिगत मार्गदर्शन
• पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल एथलीट जैसी ट्रेनिंग का अवसर