राष्ट्रीय खेल : यूपी कलारीपयट्टू टीम को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

0
151

गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने वाली 21 सदस्यीय उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ कालीदास आवास पर भेंट की। रक्षा मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।

भेंट के दौरान भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एसोसिएशन प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रियंका अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय खेलों में कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 नवंबर को कैंपल ग्राउंड, हैंगर 3, पणजी के में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में खिलाड़ी फाइट, हाइकिंक, चुवाडुकल, मेंयपट्टू , उर्मी, तलवार ढाल और केटुकारी (लाठी) प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय कलारीपयट्टू में यूपी ने जीती उपविजेता ट्राफी

रक्षा मंत्री से भेंट करने वाले टीम खिलाड़ियों में स्वाति सैनी, जय श्री यादव, दीप्ति पुरोहित, निधि यादव, समीक्षा सिंह, बुशरा परवीन, विजय सिंह बरोलिया, राजेंद्र सिंह, इमरान अली, सरताज अली, जितेंद्र कुमार, नितेश यादव, सुशील कुमार, जेनकिंग गौतम, एरिन दीक्षित, अयूब अली, सुजीत, आशीष सिंह और साहिल वर्मा और टीम कोच नितेश सिंह, मानसी व मैनेजर वैभव कुमार और सौम्य गर्ग उपस्थित रहे।

3 नवंबर तक सभी खिलाड़ियों का चौक स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। 3 नवंबर शाम को टीम लखनऊ से गोवा के लिए रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here