लखनऊ : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एसकेडी एकेडमी का सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2025 का परिणाम 100% रहा। सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में अंशु यादव ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद सान्वी तिवारी ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ऋचा यादव, कृष वर्मा और हर्षिल वर्मा ने 95.2% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हर्षिल वर्मा हमारे नीट फाउंडेशन बैच के छात्र भी हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में श्रेयांश सिंह ने 97.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अविका सिंह ने 97.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, तथा सार्थक शुक्ला ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हमारे छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निशित दोहरे ने बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए और साथ ही जेईई में 99.86 परसेंटाइल हासिल कर एक शानदार उपलब्धि दर्ज की। हर्षित वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में 94.4% अंक और जेईई में 98.50 परसेंटाइल प्राप्त की।
मानस शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में 90.6% अंक और जेईई में 88.7 परसेंटाइल हासिल की। इनकी संयुक्त सफलता उनके कड़ी मेहनत और विद्यालय की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। इन होनहार छात्रों को जुलाई माह में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता, प्रधानाचार्या, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को दिया। छात्रों ने शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए नोट्स, असाइनमेंट्स, टेस्ट सीरीज़ आदि को अपनी सफलता में अत्यंत सहायक बताया।
एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि ये छात्र भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रबंधन — अध्यक्ष एसकेडी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, उप-निदेशिका निशा सिंह, सहायक निदेशिका (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा, सहायक निदेशक (प्रशासन) डीके सिंह एवं प्रधानाचार्या कविता श्रीवास्तव — सभी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी की शाखाओं में सिविल डिफेंस जागरूकता अभियान आयोजित