गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया टी-20 प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आज (ग्रुप बी )के मैच में मेरठ की टीम ने सहगल क्लब,नई दिल्ली की टीम को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दसवीं आल इंडिया टी-20 लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता -2025
आज मेरठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सहगल क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 100 रन बनाए , सहगल क्लब की तरफ से मोहम्मद सुल्तान ने 21 रन, दिनेश ने 20 रनों का योगदान दिया। मेरठ के कार्तिक सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट तथा विकास सिंह एवं ऋतुराज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने 14.3 ओवरों में ही विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया मेरठ की तरफ से यशु प्रधान ने 39,ऋतुराज शर्मा के नाबाद 29 रन एवं चैतन्य ने नाबाद 15 रन बनाए। सहगल क्लब की तरफ से विजन पांचाल ने 2 विकेट तथा अखिल एवं अमृत लुबना ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त डॉक्टर अभिषेक यादव ने किया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेरठ के कार्तिक सिंह को व्यावसाई कमल मंझानी ने प्रदान किया। आज ही खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने आर पी सी ए, फरीदाबाद को 5 विकेट से हराया।
आर पी सी ए, फरीदाबाद ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। आर पी सी ए, फरीदाबाद की ओर से हरीश बढ़ाना ने 35 रन तथा प्रिंस लोहिया ने 24 रनों का योगदान किया। उत्तराखंड की तरफ से अंकित मनोरी एवं हरमन सिंह ने 2-2 तथा विनय कुमार एवं विजय शर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें : लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : मेरठ और सहगल क्लब नई दिल्ली सेमीफाइनल में
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम 14.3 ओवर में ही निधारित लक्ष्य को पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। उत्तराखंड की तरफ से गिरीशचंद्र रतूड़ी ने 23 रन एवं नरेंद्र रावत तथा अखिल सिंह रावत ने 15-15 रनों का योगदान दिया।
आर पी सी ए, फरीदाबाद की ओर से मोंटी ने दो विकेट तथा अनुज भारद्वाज ने एक विकेट प्राप्त किया। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से व्यवसाई हरीश करमचंदानी ने परिचय प्राप्त किया। इस मैच का योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तराखंड के हरमन सिंह को डॉ. अमरेश अस्थान एवं विवेक तिवारी द्वारा प्रदान किया।
मैच के दौरान दर्शक के रूप में संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, अजय दूबे,डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर , विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित , संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम , रविन्द्र चौहान, , विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा, ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.।