लखनऊ : सेना चिकित्सा कोर का 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन 24-26 मार्च 2025 तक लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
इस तीन-दिवसीय कार्यक्रम में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के वरिष्ठ सेवारत सैन्य अधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह सम्मेलन कोर के वर्तमान में वरिष्ठ सैन्य चिकित्सा विशेषज्ञों और को अपने विचार साझा करने और आपस में विचारों एवं अनुभवों को साझा करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम में मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक (डीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन सहित डीजीएमएस (सेना) और सीनियर कर्नल कमांडेंट के साथ डीजीएमएस (नौसेना), डीजीएमएस (वायु सेना),
डीजी (एमपी और पीएस), एजी ब्रिगेड, रक्षा मंत्रालय का एकीकृत मुख्यालय (सेना), डीजीडीएस और कर्नल कमांडेंट और सेना अस्पताल (अनुसंधान और रेफरल),
नई दिल्ली के कमांडेंट, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के कमांडेंट के अलावा एएमसी सेंटर और कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी रेकॉर्ड्स प्रमुख व कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह तथा सशस्त्र बलों के कई वरिष्ठ सेवारत अधिकारी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि द्विवार्षिक सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। यह कोर के कामकाज पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों की समीक्षा और विचार-विमर्श का समय होता है, जिसमें उन्नत प्रौद्योगिकी, क्रांतिकारी सैन्य चिकित्सा पद्धतियों और स्वचालन को शामिल करना और छवि प्रबंधन, स्वास्थ्य कर्मियों के संचार कौशल, स्वास्थ्य सेवा के कानूनी पहलू, कैडर प्रबंधन प्रशिक्षण, कल्याण, जनशक्ति युक्तिकरण और कैरियर नियोजन शामिल हैं, जिनका अंतिम उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि और कोर के आदर्श वाक्य ‘सर्वे सन्तु निरामया’ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।
तीन-दिवसीय 57वें द्विवार्षिक सम्मेलन के दौरान कोर के मुद्दों पर विचार-विमर्श के बीच, मनोरंजन कार्यक्रम, बैंड सिम्फनी, चिकित्सा प्रदर्शनी और सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के जाबांज सैनिकों को सम्मानित करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर डीजीएमएस (सेना) और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट, सेना चिकित्सा कोर को उचित सम्मान देगा। सम्मेलन में प्रासंगिक मुद्दों पर व्याख्यान भी शामिल होंगे, इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर, एवीएसएम, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट स्टेशन में सभी एएमसी कर्मियों को ‘विशेष सैनिक सम्मेलन’ में संबोधित करेंगी ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन पारंपरिक ‘बाराखाना’ से होगा, जिसमें डीजीएमएस (सेना) सभी रैंकों के साथ-साथ परिवारों के साथ एक ही छत के नीचे भोजन करेंगी।
ये भी पढ़ें : सीनियर कैडर कोर्स-04 में हवलदार (डेंटल हाइजिनिस्ट) नीलाद्रि सेन अव्वल