लेफ्टिनेंट कर्नल वीके झा ने जीता स्ट्राइव गोल्फ कप, वेटरन में एके सिंह चैंपियन

0
45

लखनऊ: स्ट्राइव गोल्फ कप का चौथा संस्करण रविवार को कड़कड़ाती ठंड और बादलों के बीच संपन्न हुआ, लेकिन खराब मौसम भी गोल्फरों के उत्साह को कम नहीं कर सका। लखनऊ स्थित वेटरन्स थिंक टैंक ‘स्ट्राइव’ द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय टूर्नामेंट मेप्टा (MEPTA) गोल्फ कोर्स पर आयोजित किया गया।

यह आयोजन पूरी तरह से “वेटरन्स द्वारा, वेटरन्स के लिए” की भावना पर आधारित था, जिसमें महिलाओं और बच्चों के लिए भी ओपन कैटेगरी रखी गई थी।

युवा प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट में किशोर खिलाड़ी मास्टर शौर्यवीर नारायण ने अपने खेल से सभी को चौंका दिया। उन्होंने शानदार संयम के साथ खेलते हुए टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्टेबलफोर्ड स्कोर बनाया और 0-16 हैंडीकैप श्रेणी में जीत हासिल की।

कड़कड़ाती ठंड में गोल्फ का रोमांच : स्ट्राइव गोल्फ कप में वेटरन्स और युवाओं का जलवा

ओवरऑल ओपन कैटेगरी में लेफ्टिनेंट कर्नल वी.के. झा ने बेहतरीन कौशल दिखाते हुए प्रतिष्ठित ‘स्ट्राइव गोल्फ कप’ अपने नाम किया, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष श्रीवास्तव उपविजेता (रनर्स-अप) रहे। इस श्रेणी के पुरस्कार स्ट्राइव के कार्यकारी अध्यक्ष मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किए गए।

वेटरन्स का अनुभव और जज्बा वेटरन्स श्रेणी में 60 से 80 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

कर्नल मोहन सिंह उपविजेता रहे, जबकि नियमित गोल्फर लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. सिंह ने वेटरन्स श्रेणी का खिताब जीता। इन विजेताओं को मध्य कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने पुरस्कृत किया।

महिला वर्ग में दिखा उत्साह ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुरुचिपूर्ण विंटर ड्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा किया।

मुख्य आकर्षण 30 फीट की दूरी से ‘लेडीज पुटिंग प्रतियोगिता’ रही। दीप्ति मेहता ने सीधा होल में सटीक ‘पट’ लगाकर जीत हासिल की। वरिष्ठ वेटरन महिला उर्मिला सिंह ने महिला वर्ग के पुरस्कार वितरित किए।

खेल भावना और परिवारों का सम्मान आयोजन में वरिष्ठता और खेल में पारिवारिक भागीदारी को भी सम्मानित किया गया। 84 वर्षीय ब्रिगेडियर एच.एस. जोशी को ‘मोस्ट मोटिवेशनल सीनियर वेटरन गोल्फर’ के खिताब से नवाजा गया।

कपल्स (दंपतियों) को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मोस्ट एक्टिव कपल’ का पुरस्कार रितु और मेजर जनरल नवनीत नारायण को, तथा वेटरन्स श्रेणी में पूनम और एयर मार्शल अमित तिवारी को दिया गया।

अंतिम दिन की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल ‘फोर-बॉल’ मैच के साथ हुई, जिसमें मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह, एयर मार्शल अमित तिवारी और मारुत शुक्ला शामिल थे।

इसके अलावा एक अन्य मैच में लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी और पंकज मोतिरमानी ने भी भाग लिया। समापन समारोह में आयोजन सचिव कर्नल आर.पी. सिंह ने मध्य कमान मुख्यालय, मेप्टा, सभी वेटरन्स और उन सभी संगठनों का धन्यवाद किया जिनका सहयोग इस सीरीज के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण रहा।

ये भी पढ़ें : उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग में रोहतक रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी उतरेगी मैदान में

ये भी पढ़ें : सेवा, समर्पण और करुणा का संकल्प, नर्सिंग कैडेटों ने ली शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here