यूनिटी कालेज की जीत में कायम, अरहम व सुफियान की तिकड़ी

0
73

लखनऊ। लामार्टीनियर कालेज के पोलो मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग मैच में कायम अब्बास, अरहम और गोलकीपर अबू सुफियान की तिकड़ी के दमदार खेल की बदौलत यूनिटी कालेज ने सेंट फ्रांसिस कालेज को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

सीआईएससीई जोनल फुटबॉल लीग

खेल के पहले हाफ में दोनों ओर से करीब 25 मिनट तक आक्रामक खेल का प्रदर्शन हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेदते हुए गोल दागने के प्रयास किये। मगर गोल कीपर के सुरक्षित कर लिये।

सेंट फ्रांसिस कालेज को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराया

पहले हाफ के 28वें मिनट यूनिटी कालेज की ओर से कायम अब्बास ने प्रतिद्वंद्वी टीम को चकमा देते हुए मैदानी गोल दागकर टीम का स्कोर 1-0 कर दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा। खेल के दूसरे हाफ में भी यूनिटी कालेज और सेंट फ्रांसिस कालेज ने आक्रामकता दिखायी।

दोनों ओर से उम्दा पास और हिटिंग के साथ गोल दागने के प्रयास हुए मगर गोल कीपर की सूझबूझ से बचाव हो गया। खेल के अंतिम क्षणों 65वें मिनट में यूनिटी कालेज की ओर से अरहम ने मैदानी गोल दागकर 2-0 का स्कोर खेल के अंत तक बरकरार रखा।

यूनिटी की ओर से कप्तान अली जाफर ने खेल रणनीति को अंत तक बरकरार रखा। वहीं गोलकीपर अबू सुफियान ने खेल के पूरे समय तक कई बार हुए गोल के हमलों को सुरक्षित कर लिया।

ये भी पढ़ें : कायम अब्बास के आक्रामक खेल से यूनिटी कालेज चैम्पियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here