प्यार, दूरी और दर्द की अनकही कहानी : ‘सैयारा’ 18 जुलाई को होगी रिलीज

0
102
@yrf

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की जोड़ी पहली बार साथ आई है और उनकी ये पेशकश ‘सैयारा’ पहले से ही रोमांटिक फिल्मों के प्रेमियों में जबरदस्त हलचल मचा रही है।

ट्रेलर रिलीज के साथ ही ये फिल्म चर्चा में आ गई है। रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से भरी इस कहानी ने यंग जनरेशन का दिल जीत लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

‘सैयारा’ का ट्रेलर जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर प्यार की बारिश होने लगी। ट्रेलर में एक युवा कलाकार और उसकी लेखिका के बीच पनपता प्यार दिखाया गया है, जो वक्त के साथ एक भावुक मोड़ लेता है।

दोनों डेब्यू कलाकारों की केमिस्ट्री इतनी सच्ची और गहराई लिए हुए है कि दर्शक खुद को रोक नहीं पा रहे। कहानी में जिस तरह से प्रेम, दूरी और दर्द को बुना गया है, उसने लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया। इस फिल्म का म्यूजिक पहले ही सुर्खियों में है और आलोचकों से लेकर दर्शकों तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं।

‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक फ़हीम-अर्सलान की जोड़ी ने कम्पोज किया है और ये श्रोताओं के दिलों में घर कर गया है। जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफ़र’ और अरिजीत सिंह व मिथुन की जुगलबंदी में ‘धुन’ — सभी गाने म्यूजिक चार्ट पर टॉप कर रहे हैं।

मोहित सूरी अपने अनोखे निर्देशन और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए फेमस हैं। ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’, ‘एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में देने वाले मोहित इस बार यशराज बैनर के साथ मिलकर कुछ नया लेकर आए हैं।

‘सैयारा’ के ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म न सिर्फ एक प्रेम कहानी है, बल्कि खुद की पहचान और टूटे रिश्तों की मरम्मत की जर्नी भी है। ‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो प्यार में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं, लेकिन जब हालात बदलते हैं तो उन्हें रिश्तों और फैसलों की गहराई समझ में आती है।

(@adityaroykapur) Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

फिल्म की कास्टिंग भी इस नज़रिए से परफेक्ट मानी जा रही है क्योंकि दोनों लीड एक्टर्स नए हैं और उनकी फ्रेश केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

फिल्म की कहानी, संगीत और डायरेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक साबित हो सकती है। दर्शकों को अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, जो कि 18 जुलाई को खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Saiyaara : मोहित सूरी की 5 साल की मेहनत का फल

ये भी पढ़े : जुबिन नौटियाल ने फिर दी अपनी आवाज़, ‘बर्बाद’ बना दिल छू लेने वाला ट्रैक

ये भी पढ़े : मोहित सूरी और विशाल मिश्रा का भावनात्मक जुड़ाव, सैयारा का तीसरा गाना रिलीज

ये भी पढ़े : यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ का ‘हमसफर’ गाना दर्शकों को भाया

ये भी पढ़े : अरिजीत सिंह, मिथुन, मोहित सूरी की वापसी: ‘सैयारा’ का ‘धुन’ गाना हुआ जारी

ये भी पढ़े : फिल्म ‘सैयारा’ का सार: imperfect किरदार, perfect प्रेम कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here