उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने खलीलाबाद विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित
विपक्षी दलों के विचार इसी संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं। संत कबीरनगर में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोगों से देवी देवताओं के सम्मान और भारत की संस्कृति के उत्थान की आशा नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि काशीे में नरेन्द्र मोदी ने बाबा के भव्य काॅरीडोर का उद्घाटन किया।
डबल इंजन की सरकार भारत की सनातन संस्कृति के स्वर्णकाल की तरह
उस कार्यक्रम में सूर्य को प्रणाम कर मां गंगा का आचमन कर प्रधानमंत्री माथे पर चन्दन लगाकर जब काॅरीडेार का उद्घाटन करते हैं तो देश की संस्कृति का भव्य स्वरूप लोगों के सामने होता है।इस प्रकार के कार्य की उम्मीद विपक्षी दलों से नही की जा सकती।
काशी में विकास की धारा बही है जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को मिलेगा।भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का भेदभाव नही किया है तथा सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को समान मिला है। अगर राशन का वितरण हो रहा है तो समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।
विपक्षी दल के विचार सनातन संस्कृति को नष्ट करने की कर रहे हैं साजिश
उन्होंने कहा कि भाजपा का रिजेक्टेड माल आज समाजवादी पार्टी का सेलेक्टेड माल बन गया है। भाजपा काम न करनेवालों को टिकट नही देती और सपा के सेलेक्टेड माल में आज ऐसे ही लोग पहुंच गए हैं। भाजपा जातिवाद या अगड़े पिछड़े में विश्वास नही करती तथा सबका साथ लेकर सबका विकास करती है।
उनका कहना था कि लोग संत कबीरनगर की स्थिति के बारे में उनसे पूछ रहे थे पर उन्हें नही मालूम कि पूरा उत्तर प्रदेश भाजपामय हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण में भाजपा की आंधी चली थी और चौथे चरण में सुनामी चलेगी तथा अंतिम चरण में भाजपा का ऐसा तूफान आएगा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, माकपा, एमआईएम आदि दलों का इस तूफान में राजनीतिक अस्तित्व का नामोनिशान एक प्रकार से मिट जाएगा।
उनका कहना था कि सपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश बन गया था। प्रदेश के विभिन्न भागों के माफिया योगी के शासन में या तो प्रदेश छोड़ गए थे या ऐसी जगह चले गए थे जहां से लौटकर आना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि ये दल विकास में भाजपा की बराबरी नही कर सकते। सपा के शासनकाल में बेरोजगारी दर 17.4 प्रतिशत थी जो आज घटकर 4.9 प्रतिशत ही रह गई है। आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ से 22 लाख करोड़वाली अर्थव्यवस्था बन गई है।
ये भी पढ़े : राजनाथ सिंह को पहले से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद
सपा के शासनकाल की योगी के शासन से तुलना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा में पत्थर फिंकते थे। कांवड़ यात्रा में पत्थर फेंकनेवाले तत्व उस समय सत्ता दल के नेताओं से गलबहिंया करते थे।आज पत्थर फेंकनेवाले जेल में है और अब यात्रा पर हेलीकाॅप्टर से फूल बरसते हैं।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता सम्प्रदायवाद या जातिवाद की न होकर युवकों को रोजगार देने की है जेवर का एयर पोर्ट बनने के बाद प्रदेश की आधी अर्थव्यवस्था का संचालन जेवर एयरपोर्ट से होगा। सबसे बड़ा डाटा सेन्टर आज नाॅयडा में है।देश में बननेवाले 100 मोबाइल में से 70 आज उत्तर प्रदेश में बनते हैं।
उनका कहना था कि बुंदेलखण्ड में पहले कट्टा और तमंचे की अवैध फैक्ट्री पकड़ी जाती थी और अब इसी प्रदेश में जवानों के लिए ऑटोमेटिक राइफल और ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। भाजपा सरकार ने हर घर में बिजली और हर व्यक्ति का जनधन खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जिससे किसान को मिलनेवाली मदद उसके खाते में चली जाय।
उन्होंने कहा कि 23 करोड़ 59 लाख से यहां पर संत कबीर अकादमी की स्थापना की गई। 20 करोड़ लागत से आईटीआई का निर्माण किया गया है । इसी प्रकार से मगहर का बड़े पैमाने पर विकास किया गया है। योगी के बुलडोजर में तेल पानी डालकर तैयार कर लिया गया है।
चुनाव के बाद एक बार फिर माफियाओं की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने संत कबीर नगर में कराये गए विकास का ब्योरा पेश किया और जनता को भरोसा दिलाया कि विकास का जो पहिया पहले चला था इस जनपद के विकास के लिए वह आगे और तेजी से उसी प्रकार चलेगा जैसे अभी तक हुआ है।