संजय लीला भंसाली बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय डायरेक्टर हैं। दर्शक भी उनके निर्देशन में बनी फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। बीते कई महीनों से संजय लीला भंसाली अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘लव एंड वॉर’ का निर्देशन कर रहे हैं।
इस मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी देखने को मिलेगी। अब जो फिल्म को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के फर्स्ट लुक को शेयर करने की प्लानिंग कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के पहले लुक को शेयर करने का प्लान कर लिया है। भंसाली ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्र ने बताया कि यह रणबीर कपूर के फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। कई चीजों पर चर्चा अभी जारी है। उम्मीद की जा रही कि रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक के साथ-साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल की झलक मोशन पोस्टर में दिखाई दे सकती है।
कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ‘लव एंड वॉर’ में प्रियंका चोपड़ा आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
रिपोर्ट्स वायरल होने के बाद इनकी सच्चाई सामने आई और पता चला कि प्रियंका इस मूवी में कोई स्पेशल नंबर नहीं करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लव एंड वॉर’ अगले साल 20 मार्च के दिन रिलीज होगी। ऐसी खबरें हैं कि फिल्म को कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है।
ये भी पढ़े : वरुण धवन ने पूरा किया बॉर्डर 2 का शूट : सेट पर केक काटकर मनाया जश्न