लखनऊ। राम जन्मभूमि पर चल रहे मन्दिर निर्माण में तमिलनाडु की तीन प्रमुख नदियों के जल को समर्पित करने के लिये लाये गये जल कलश का यहां कुर्सी रोड स्थित अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के कार्यालय में पूजा अर्चन किया गया।
इस मौके पर हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस जल को कल रविवार को अयोध्या के राम मन्दिर के निर्माण में समर्पित किया जायेगा।
इससे पहले अखिल भारत हिन्दू महासभा, तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष एम. रमेश बाबू के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कावेरी, महामहम और पोत्रामरई नदी के जल कलश को लेकर कल देर रात्रि यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा।
ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा की देश में हर हाल में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग
जहां आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ जल कलश का पूजन करने के बाद प्रतिनिधि मण्डल राम जन्मभूमि पर चल रहे मन्दिर निर्माण में जल को समर्पित करने के अयोध्या के लिये रवाना हो गया। अयोध्या में अपराह्न बारह बजे से पूर्व जल समर्पण किया जायेगा और राम मन्दिर के लिये 108 किलो चांदी का छत्र भी सौंपा जायेगा।
तमिलनाडु से आये प्रतिनिधि मण्डल में हिन्दू महासभा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष एम रमेश बाबू के अलावा ए रविराज, सेंथिल मुरूगन, एस आनन्द और चतुर्गिरी मुलगई मारसिदल शामिल थे। इससे पहले अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने तमिलनाडु से प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया