मॉस्को। यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस में बढ़ रहे तनाव का असर अब राजनयिक संबंधों पर पड़ने के हालात बन गए है।इस बारे में एक रूसी रिपोर्ट का दावा है कि इस तनाव के चलते रूस के 28 राजनयिकों को अमेरिका जुलाई माह तक देश छोड़ने का आदेश देगा।
ये भी पढ़े : अमेरिका का दावा, यूक्रेन पर इतनी सैन्य ताकत के साथ हमला कर सकता है रूस
इस बारे में अमेरिका में रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव की माने तो रूस ने राजनयिक संबंधों को बचाने की कोशिश करते रहने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनयिक संबंध के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही फैसला लेंगे। सोलोविएव लाइव शो में श्री एंटोनोव बोले कि 28 और रूसी राजनयिकों को 30 जून तक अमेरिका से जाना होगा।
राजदूत के अनुसार अमेरिका ने 27 रूसी राजनयिकों को पिछले वर्ष नवंबर में इस जनवरी तक अमेरिका से जाने तक कहा था और इसमें देर करने पर अरेस्ट करने की धमकी दी थी। श्री एंटोनोव के अनुसार रूसी राजनयिकों का तीन फरवरी को वियना में अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात का परिणाम नहीं निकला था।