लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के वार्षिकोत्सव हारमोनिकास-2023 में माहौल हुआ राममय

0
1005

लखनऊ। सिया राम मय सब जग जानी, करऊ प्रणाम जोर कर पाणि। रामायण की इन पंक्तियों के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के वार्षिकोत्सव में पूरा माहौल राममय हो गया।

रविवार को आनंद नगर शाखा के वार्षिकोत्सव हारमोनिकास-2023 की शुरुआत लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के श्री राम मनोहर लाल मेमोरियल ऑडिटोरियम हॉल में हुई जिसमें बच्चों ने रामायण का सजीव मंचन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व छात्र डॉ.अखिलेश बनर्जी (इंजिनियर, इंटेल कारपोरेशन यूएसए), अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रा श्रद्धा यादव, आईएफएस (डिप्टी कंजर्वेटर आफ फारेस्ट, फारेस्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, कानपुर) व पूर्व छात्र नवनीत सिंह (न्यायाधीश) मौजूद रहे।

 

हार्मोनिकाज़ के माध्यम से बच्चों ने सांस्कृतिक मूल्यों, परम्पराओं और मानव मूल्यों को स्थापित करते हुए आकर्षक प्रस्तुतियों की शुरुआत रॉकबैंड से की। इसके बाद सनी संडे, कथक राकर्स, लिटिल स्टार, मिकी डांस क्लब, जगा ले जज्बा, फिटनेस गाला, स्वच्छता की जोत, शाबासियां, मोसाद ऑफ इंडिया, हाईरेटेड गबरू जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक व संस्थापक डा. एसपी सिंह, निदेशक नेहा सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती मीना तिवारी ने संस्था की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान 30 बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रशंसनीय उपलब्धियों पर प्रशस्ति पत्र, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : संकट आए तो कृष्ण चरणों का आश्रय ले : आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here