एमएसएमई इकाइयों और स्टार्ट-अप के तेजी से विकास में मिलेगी बड़ी मदद

0
365
फाइल फोटो : सोशल मीडिया
फाइल फोटो : सोशल मीडिया

लखनऊ। एमएसएमई इकाइयों और स्टार्ट-अप के तेजी से विकास के लिए नोएडा स्थित कंसल्टेंसी बिग अल्फा एलएलपी, उत्तर प्रदेश एंजेल नेटवर्क (यूपीएएन) और एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश एंड उत्तराखंड (एसोचैम यूपी-यूके) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।

बिग अल्फा एलएलपी, यूपीएएन और एसोचैम यूपी-यूके के बीच साइन हुआ एमओयू

बिग-अल्फा के साथ हो रहा यह समझौता सभी संबद्ध औद्योगिक इकाइयों और संस्थानों को बिग अल्फा की परामर्श सेवाओं का लाभ उठाने और व्यवसाय कार्यान्वयन में पंजीकरण, अनुपालन और वित्त से संबंधित चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा। बता दें कि बिग अल्फा एलएलपी, नोएडा स्थित एक कंसल्टेंसी है।

स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न जिलों की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने में आएगी और तेजी

जो तीन डोमेन में काम करती है। इनमें मुख्य रूप से आईटी सॉल्यूशंस, डिजिटल मार्केटिंग और एमएसएमई और विशेष रूप से स्टार्टअप्स के लिए सरकारी कंसल्टेंसी में काम किया जा रहा है।

फाइल फोटो : सोशल मीडिया
फाइल फोटो : सोशल मीडिया

बिग अल्फा एलएलपी विभिन्न औद्योगिक संगठनों और सरकारी विभागों के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न जिलों की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए काम करता है।  उत्तर प्रदेश एंजेल नेटवर्क (यूपीएएन) के साथ बिग एल्फा का यह एमओयू एक मजबूत बुनियादी ढांचे को विकसित करके राज्य में एक स्टार्टअप फ्रेंडली इकोसिस्टम स्थापित करने में मदद करेगा।

रोजगार सृजन के साथ आला क्षेत्रों में उभरती प्रौद्योगिकियों की शुरूआत भी अब संभव

जमीनी स्तर पर नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देगा जिससे रोजगार सृजन होगा और आला क्षेत्रों में उभरती प्रौद्योगिकियों की शुरूआत होगी। इस प्रयास से राज्य की अर्थव्यवस्था और युवाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े : ग्रीनसेल मोबिलिटी ने की 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत

जबकि एसोचैम यूपी-यूके उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्योगों और संस्थानों का एक प्रमुख संघ है और इस समझौते से एमएसएमई इकाइयों और स्टार्ट-अप के तेजी से विकास और सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here