फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज तारीख को लेकर जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
बोला जा रहा है कि वीएफएक्स को ध्यान में रखते हुए यह फैसला हुआ है। मेकर्स फिल्म के वीएफएक्स में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है।
रिपोर्ट में यह भी बोला जा रहा है कि फिल्म के वीएफएक्स पर बहुत सारा काम होना है और ऐसे में मेकर्स इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने पर सोच कर रहे है। बताते चले कि फिल्म से प्रभास का पहला लुक रिलीज होने के बाद फैन्स उससे कुछ खास प्रभावित नहीं हुए थे और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
एक अख़बार के मुताबिक़, पहले ‘प्रोजेक्ट के’ के नाम से जानी जा रही ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट में बदलाव का फैसला निर्माता अश्विनी दत्त ने लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज न होकर 9 मई को रिलीज होगी। दत्त के लिए 9 मई का खास महत्व है इसलिए वह ऐसा चाहते है। बोला जा रहा है कि उनकी इससे पहले आई फिल्में इसी तारीख पर रिलीज हुई थीं और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
ये भी पढ़े : ‘प्रोजेक्ट-के’ : प्रभास के लुक का उड़ा मजाक, देखें यूजर्स के रिएक्शन
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, फिर खबर आई कि वीएफएक्स का काम पूरा न होने की वजह से इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर कर दी गई। शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान पहले 2 जून को आने वाली थी, जिसके आगे बढ़ाकर 7 सितंबर किया गया।
‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट बढ़ाकर 25 अगस्त और पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ की 12 जनवरी कर दी गई है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी और इसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म में पहली बार प्रभास और दीपिका की जोड़ी बनी है तो अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के दो पार्ट में रिलीज होने की बात बोली जा रही है, अभी इसकी रिलीज डेट में बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
दीपिका और अमिताभ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में साथ दिखाई देने वाले है, वहीं दीपिका एलटी की ‘जवान’ में कैमियो करती नजर आएंगी और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ का हिस्सा है। प्रभास ‘सालार’ में दिखाई देंगे, जो 28 सितंबर को रिलीज रही है।