एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चुनावों में ये चुने गए नए पदाधिकारी

0
191

लखनऊ। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के रविवार को हुए चुनावों में आईपीएस पद्ममजा चौहान अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे अभिषेक कुमार कौशिक  सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए। दूसरी ओर महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में प्रशांत शर्मा ने जीत हासिल की।

प्रशांत शर्मा के सामने स्वर्णेश चतुर्वेदी थे। इस मुकाबले में प्रशांत शर्मा ने 30 वोट पाकर जीत हासिल करते हुए महासचिव बने जबकि स्वर्णेश मात्र दो वोट पा सके।

रविवार को पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमतीनगर में हुए इन चुनावों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवराज सिंह रिटर्निंग आफिसर ओर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमितेश सिंह एवं विकास मिश्रा सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका में थे।

चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर प्रीति सिंह, अविनाश चंद्रा एवं रमेश चंद्र गंगवार चुने गए। इसके अलावा सिमरन भारती, प्रमोद कुमार, विनीत बिसारिया संयुक्त सचिव और राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष बने। कार्यकारिणी सदस्यों में राजीव चंद्र शर्मा, अजय विशेन, मनोज यादव, योगिता कुमारी, तरुण कुमार शर्मा, अभिषेक सिंह, मुन्ना लाल साहू, संजय श्रीवास्तव, सुधीर सारस्वत का चुनाव हुआ।

ये भी पढ़े : आयरलैंड पैरा बैडमिंटन : लखनऊ के अबु हुबैदा ने जीता युगल रजत पदक

इन चुनावों में पर्यवेक्षक के रुप में एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से भूपेंद्र सिंह व जीत सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण से सुधीर सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मनीष कक्कड़, खेल विभाग से  अजय कुमार सेठी मौजूद रहे। इस दौरान संचालन रविकांत मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर निवर्तमान महासचिव दीपक चावला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को भविष्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास और उत्थान के लिए कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here