लखनऊ। चौक स्टेडियम में सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 गर्ल्स वन लैप रोड इन लाइन में सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा वाराणसी उत्तर प्रदेश की छात्रा केनिशा केशरी ने प्रथम स्थान,
नोट्रे डैम अकादमी पो पाटलीपुत्र पटना बिहार की असमी भारती ने द्वितीय स्थान और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल रामनगर देवरिया रोड गोरखपुर की अनुष्का गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त दिल्ली पब्लिक स्कूल लोधीपुर शाहपुर पटना बिहार की आलिया जाहरा ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन शाखा के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में हो रहे मुकाबले
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेताओं को पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रोलर स्केटिंग के राज्य सलाहकार डॉक्टर फैजान इनाम, राजेंद्र कुमार वर्मा, ऑब्जर्वर सीबीएसई एवम् दीपक जायसवाल टेक्निकल सीबीएसई भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना शाखा की प्रधानाचार्या व आयोजन समिति की सचिव डॉक्टर रूपाली पटेल ने सभी टीम के कोचेज़ को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें धन्यवाद दिया कि वे इस आयोजन का हिस्सा बने।
ये भी पढ़ें : एलपीएस सेक्टर 9 वृंदावन योजना में सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग की हुई शुरुआत