लखनऊ : जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन व उद्घाटन राजकुमार इंटर कॉलेज आलमनगर मे प्रधानाचार्या लखवीर चावला के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में फ्लोरेंस नाइटिंगेल इंटर कॉलेज और राज कुमार इंटर कॉलेज ने विभिन्न वर्गों में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की, जबकि विमला इंटरनेशनल स्कूल और जनता इंटर कॉलेज ने उपविजेता स्थान हासिल किया।
परिणाम निम्न प्रकार है
सब जूनियर बालक वर्ग में फ्लोरेंस नाईटेंगल इंटर कॉलेज 2-0 से विजेता राज कुमार इंटर कॉलेज उपविजेता बना सब जूनियर बालिका वर्ग में राज कुमार इंटर कॉलेज 2-0 से विजेता विमला इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता बना।
जूनियर बालक वर्ग में फ्लोरेंस नाईटेंगल इण्टर कॉलेज 2-1 से विजेता व राज कुमार इंटर कॉलेज उपविजेता बना। सीनियर बालक वर्ग में राज कुमार इंटर कॉलेज 2-0 से विजेता एवं जनता इंटर कॉलेज उपविजेता बना।
राज कुमार इंटर कॉलेज से शुभ निगम नवीन कुमार वैष्णवी वर्मा तेजशवी वर्मा फ्लोरेंस नाईटिगल स्कूल से रिषभ वर्मा, विराट पांडे ,आदित्य चौरशिया, उत्सव सिंह, जनता इंटर कॉलेज से अभय राज चौधरी,विमला इंटरनेशनल स्कूल से मानशी व बेसिक विद्यालय मलुकपुर गोसाईगंज से सौम्या,लक्ष्मी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर खेल सचिव वेद प्रकाश यादव, प्रवक्ता मनोज पटेल, आलोक भारद्वाज ,सोनू शर्मा, बादल कुमार, संजय कुमार, नीलम सिंह व लक्ष्मी सिंह उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या लखवीर चावला व मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं एवं उपविजेताओ को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : 44वां शिवानी कप स्वतंत्रता दिवस स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 15 अगस्त को