मांटफोर्ट कॉलेज के संस्थापक सेंट लुइस मैरी ग्रिग्नियन डी मांटफोर्ट के 350 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर परविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत भव्यता से किया गया। हमारे प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उप प्रधानाचार्य ब्रदर टीटी मैथ्यू द्वारा मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बिशप डॉ.गेराल्ड़ जॉन मैथियास का स्वागत किया गया।
सभी महानुभाव एवं अतिथिगण का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्जवलित किया गया। पवित्र पुस्तक बाईबल का अहम एवं सर्वोच्च ज्ञान प्रदान किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक सुन्दर नृत्य से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने महत्वपूर्ण तथा प्रेरणादायक शब्दों से सभा को सम्बोधित किया। विद्यालय द्वारा मॉण्टफोर्टियन लोकाचार का एक सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया, विद्यालय के मीडिया कर्मियों द्वारा सेंट मॉण्टफोर्ट की विरासत का उल्लेख बेहद रोचक तरह से प्रस्तुत किया गया।
एक रोचक नाटक के तहत सेंट मांटफोर्ट के जीवन तथा उनकी महानता को दर्शाया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा मधुर संगीत तथा बैंड की ध्वनि ने अतिथियों के मन में उत्साह एवं आनन्द का संचार कर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने ज्ञानपूर्ण एवं प्रेरणादायक वचनों से सभा को सम्बोधित किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए जीवन के नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक वचनों के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम का समापन मांटफोर्ट गान से किया गया।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और सोन चिरैया समिति में हुआ एमओयू
विद्यालय के वार्षिक संगीत समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उप प्रधानाचार्य ब्रदर टीटी मैथ्यू, समन्वयक श्रीमती नीना करन दास ने अपनी योजना, अवधारणा तथा मार्गदर्शन से कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रस्तुत नाटक के निर्देशक, निर्माता श्रीमती डॉ.आशा सॉलोमन, शलभ मजूमदार, श्रीमती सोम्या फैलोस ने अपने निर्देशन से कार्यक्रम को सफल बनाया।
इन सबका संयोग अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। मण्टी मीडिया का सफल संचालन श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्रीमती वैशाली मिश्रा तथा सोम्या त्रिवेदी ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षकगण कर्मचारियों के सहयोग द्वारा यह वार्षिक संगीत समारोह पूर्णतयः सफल रहा।