स्टैबल फोर्ड गोल्फ टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गो में ये लोग बने विजेता 

0
222

लखनऊ। टीपी खरे ने स्टैबल फोर्ड गोल्फ टूर्नामेंट के सीनियर वेटरन वर्ग में सबको पछाड़ते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। लखनऊ गोल्फ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में श्रेय शाह, सब जूनियर में एच.करन सिंह और महिला वर्ग में मिसेज बबली नंदा विजेता बने।

दूसरी ओर लांगेस्ट ड्राइव में वेटरन में एसके शाह, सीनियर वेटरन में आरएन सिंह व ओपन श्रेणी में भारत थापर ने बाजी मारी। नियरेस्ट टू पिन में वेटरन में कैप्टन एसके द्विवेदी, सीनियर वेटरन में लक्ष्मण सिंह व ओपन श्रेणी में सिद्धार्थ सागर अव्वल रहे।

ये भी पढ़े : भारतीय यूथ महिला हैण्डबॉल टीम के कैंप के लिए 27 खिलाड़ियों का चयन

विभिन्न वर्गो में सीनियर वेटरन में टीपी खरे विजेता व एएस कपूर उपविजेता, वेटरन में एसके तिवारी विजेता व कैप्टन एसके द्विवेदी उपविजेता, महिला वर्ग में मिसेज बबली नंदा विजेता व मिसेज राजू मीना उपविजेता, सब जूनियर में एच.करन सिंह विजेता व समरवीर सिंह बिष्ट उपविजेता और जूनियर में श्रेय शाह विजेता व सिद्धांगना सिंह उपविजेता रहे।

हैंडीकैप श्रेणी में 0-9 हैंडीकैप में संदीप दास विजेता व दिनेश कुमार सिंह उपविजेता, 10-14 हैंडीकैप में पीके अग्रवाल विजेता व अमित सिंह उपविजेता और 15-18 हैंडीकैप में सुधांशु के.दुबे विजेता व देवेंद्र चौधरी उपविजेता बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here