इन खिलाड़ियों ने जीत से क्वार्टर फाइनल में स्थान किया पक्का

0
273

लखनऊ। संकल्प त्रिपाठी, हर्षित सिंह, पार्थ भटनागर, अजय संतोष, विवान शुक्ला, श्रेयस राज, शुभि गुप्ता एवं तान्या वर्मा ने यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलानइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलानइन नॉकआउट शतरंज प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज मुकाबलों का उद्घाटन रिटायर्ड आईएएस अजय दीप सिंह (अध्यक्ष यूपी नान ओलंपिक एसोसिएशन) ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज खेल के साथ जीवन पद्धति है जो आपका बौद्धिक विकास करती है। इससे आपकी तार्किक क्षमता का विकास भी होता है।

पहले बोर्ड पर संकल्प की जीत

प्री क्वार्टर फाइनल के पहले दौर में पहले बोर्ड पर सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी एवं गौतमबुद्ध नगर के अथर्व प्रांजल के मध्य किंग्स इंडियन डिफेंस में बाजी शुरू हुई। इसमें अथर्व ने 18वीं चाल में बडी गलती की।

ये भी पढ़े : सभी वरीय खिलाड़ियों की जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में इंट्री

इसके चलते संकल्प ने अपने ऊंट से हाथी को मात देते हुए लाभ के साथ 27 चालों में अथर्व को परास्त कर पूरा अंक जुटाया। दूसरे दौर में संकल्प ने काले मोहरों से खेलते हुए 33 चाल में अथर्व को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया।

दूसरा बोर्ड : हर्षित की जीत

दूसरे बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के हर्षित सिंह ने लखनऊ के अथर्व रस्तोगी के साथ गाइको पियानो वैरियेशन में खेल शुरू किया। हर्षित ने 67 चालों में जीत से पूरे अंक जुटाए। दूसरे दौर में हर्षित ने काले मोहरों से खेलते हुए 38 चाल में अथर्व रस्तोगी को मात देकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

तीसरा बोर्ड पार्थ अंतिम आठ में

तीसरे बोर्ड पर आगरा के पार्थ भटनागर ने बरेली के ओजस्य सक्सेना के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी द्वारा 13वीं चाल में की गयी बडी गलती का लाभ उठाते हुए 45 चाल में जीत से पूरे अंक जुटाए। दूसरे दौर में पार्थ ने काले मोहरों से खेलते हुए 42 चाल में ओजस्य को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चौथा बोर्ड : अजय संतोष विजयी

चौथे बोर्ड पर गौतमबुद्ध नगर के अजय संतोष ने गाजियाबाद के एकांश गोयल को 19 चाल में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरे अंक जुटाए। दूसरे दौर में अजय संतोष ने काले मोहरों से खेलते हुए 30 चाल में एकांश को मात देते हुए अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

पांचवां बोर्ड : विवान विजयी

पांचवे बोर्ड पर गोरखपुर के विवान शुक्ला ने गौतमबुद्ध नगर के निरंजन निलय को 37 चालों मात देते हुए पूरा अंक हासिल किया। दूसरे दौर में विवान ने काले मोहरों से खेलते हुए 20 चाल में निरंजन को मात देकर अंतिम आठ में इंट्री की।

छठां बोर्ड : श्रेयस की जीत

छठे बोर्ड पर गाजियाबाद की वैष्णवी एवं सहारनपुर के श्रेयस राज के मध्य 45 चालों में बाजी अनिर्णित रही। दूसरे दौर में श्रेयस ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 53 चाल में वैष्णवी को मात देकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

सातवां बोर्ड : शुभि की शानदार जीत

सातवे बोर्ड पर गाजियाबाद की शुभि गुप्ता ने आगरा के पार्थ गुप्ता को 32 चालों में मात देकर पूरा अंक अर्जित किया। दूसरे दौर में शुभि ने काले मोहरों से खेलते हुए 40 चाल में पार्थ को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया।

आठवां बोर्ड : तान्या भी जीत से अंतिम आठ में

आठवे बोर्ड पर कानपुर के श्रेष्ठ यादव के खिलाफ कानपुर की तान्या वर्मा ने पिछड़ने के बावजूद प्रतिद्वंद्वी की गलती के चलते फायदा उठाते हुए 66 चालों में जीत से पूरा अंक अर्जित कर लिया। दूसरे दौर में तान्या ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 43 चालों में श्रेष्ठ को मात देते हुए अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here