यूपी ऑनलाइन अंडर-17 शतरंज के दूसरे दौर में इन खिलाड़ियों को मिली बढ़त

0
315

लखनऊ। उत्कर्ष भटनागर, हर्षित सिंह, श्रेष्ठ यादव, आदित अग्रवाल, शिवेश सिंह, अर्थव प्रांजल, माणिक्य अतमानी एवं प्रखर त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अंडर-17 बालक व बालिका शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे दौर के बाद दो अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका वर्ग में दूसरे दौर के बाद इशिका नाथन, पूर्वी राजपूत एवं शांभवी गुजराती ने दो अंकों के साथ बढ़त बना ली।

बालक वर्ग के पहले दौर में पहले बोर्ड पर गाजियाबाद के उत्कर्ष भटनागर ने काले मोहरों से खेलते हुए गाजियाबाद के ही अवनीश बहादुर को 34 चालों में मात दी। दूसरे  बोर्ड पर गौतमबुद्धनगर के हर्षित सिंह और गौतमबुद्धनगर के ही सुवेन डेव के मध्य रुई लोपेज डिफेंस में बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए हर्षित ने मात्र 26 चालों में  प्रतिद्वंद्वी को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़े : आदित्य त्रेहन और आद्या सिंह बने यूपी अंडर-10 ऑनलाइन शतरंज चैंपियन

दूसरे दौर में पहले  बोर्ड पर उत्कर्ष ने सफेद मोहरों से खेलते हुए आगरा के पार्थ गुप्ता को 33 चालों में हराते हुए बढ़त बनाए रखी। दूसरे बोर्ड पर पर काले मोहरो से खेलते हुए हर्षित ने गाजियाबाद के प्रियांश अरोरा को मैराथन 75 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर किया।

बालिका वर्ग के पहले दौर में पहले बोर्ड पर वाराणसी की के वैष्णवी प्रकाश ने झांसी की सैन्वी शुक्ला को मात्र 30 चालों में मात देकर बाजी अपने नाम कर ली। दूसरे  बोर्ड पर झांसी की पूर्वी राजपूत ने सफेद मोहरों से खेलते हुए प्रयागराज की दीपांजली दत्त को 47 चालों में हराते हुए बढ़त बनाई।

दूसरे दौर में पहले  बोर्ड पर बरेली की इशिका नाथन ने काले मोहरो से खेलते हुए टाप सीड वैष्णवी प्रकाश को  43 चालों में बाजी छाेड़ने पर मजबूर किया। दूसरे द्वितीय बोर्ड पर काले मोहरो से खेलते हुए पूर्वी राजपूत ने उन्नाव की प्राची भूषण को हराते हुए बढ़त बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here