लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच आदित्य पी.सिंह (दो विकेट, 32 रन) के आलराउंड प्रदर्शन और अभिषेक शुक्ला (57) व सुमित कनौजिया (नाबाद 45) की उम्दा पारी से आस्का ने 18वी बीबीडी बी डिवीज़न लीग के मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर को 6 विकेट से हराया.
18वी बीबीडी बी डिवीज़न लीग
एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन बनाये. टीम से तेजस्व राज (नाबाद 47) व स्पर्श त्यागी (36) ही टिक कर खेल सके.
आस्का से आदित्य पी.सिंह व युवराज शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किये. जवाब में आस्का ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.1 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.
इसके अलावा सी डिवीज़न के सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मैच में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने अंकित पाल (नाबाद 100) के शतक व मैन ऑफ़ द मैच रेहान अब्बास (5 विकेट) की गेंदबाजी से स्टार मांटेसरी क्लब को 184 रन से रौंद दिया.
ये भी पढ़ें : निखिल की गेंदबाजी पर रमन यादव का पंजा भारी
एलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम से अंकित पाल (नाबाद 100 रन, 90 गेंद, 15 चौके) के शतक के बाद आदित्य सिंह (नाबाद 61) ने अर्द्धशतक जड़ा. जवाब में स्टार मांटेसरी क्लब 25.2 ओवर में 118 रन ही बना सका.
सी डिवीज़न के अन्य मैच में क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप ने लखनऊ हंटर्ज़ को 6 विकेट से और ट्रायंफ क्रिकेट अकादमी ने राज गार्डन को 6 विकेट से हराया.