लखनऊ। लखनऊ की अनन्या, अर्णवी पाठक, श्राइना मोहन चंद्रा, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, अपराजिता गोयल, मनु राय, त्रिशिका सोनकर ने प्रथम प्राइजमनी मेजर उत्तर प्रदेश (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रही प्रतियोगिता में बालिका अंडर-15 के राउंड 64 में अनन्या ने गाजियाबाद की आनंदी वर्मा को 30-18 से, अर्णवी पाठक ने वाराणसी की हरिनंदिनी यादव को 30-20 से, अनुषा प्रजापति ने आगरा की संघमित्रा गौतम को 30-10 से हराया।
अपराजिता घोषाल ने गाजियाबाद की दीपाली डबराल को 30-13 से व लखनऊ की अनुषा प्रजापति ने आगरा की संघमित्रा को 30-10 से हराया जबकि श्राइना मोहन चंद्रा, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव व त्रिशिका सोनकर को वॉकओवर मिला।
बालिका अंडर-15 के अन्य मुकाबलों में गाजियाबाद की अनुष्का त्यागी, प्रयागराज की शिवांशी सिंह, बहराईच की विदुषी जायसवाल, अयोध्या की अंजली शर्मा, लखनऊ की मनु राय, रामपुर की काव्या अग्रवाल ने भी जीत दर्ज की।
बालक अंडर-15 के दूसरे राउंड (राउंड 128) में शीर्ष वरीय उन्नाव के ओजस खन्ना ने अयोध्या के आयुष मिश्रा को 30-28 से हराया।
लखनऊ के वीर बहादुर सिंह ने कानपुर के शिवआदित्य को 30-15 से, लखनऊ के पवन ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के अविनाश प्रताप सिंह सूर्यवंशी को 30-22 से, लखनऊ के संस्कार यादव ने अयोध्या के शौर्य प्रताप सिंह को 30-17 से, लखनऊ के उत्कर्ष सिंह ने सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के आदित्य नाथ को 30-11 से हराया।
ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र लांच होगा ‘खेल साथी’ ऐप, ये होंगे फायदे
अयोध्या के दिव्यांश सिंह, प्रयागराज के शुभम यादव, कानपुर के आयुष कुमार, आगरा के आकाश, वाराणसी के अभिषेक जायसवाल, कानपुर के सुमित जायसवाल व नोएडा के अणर्व यादव ने जीत हासिल की। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन डा.नवनीत सहगल (आईएएस)-अध्यक्ष-यूपी बैडमिंटन संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव सुधर्मा सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, टूर्नामेंट निदेशक डा.योगेश शेट्टी, मुख्य रेफरी रविंद्र चौहान व साई कोच देवेंद्र कौशल भी मौजूद थे।