राज्य सब जूनियर बालक हॉकी में पहले दिन इन टीमों को मिली जीत

0
224

लखनऊ। रायबरेली ने 14वीं पद्मश्री पंडित जमनलाल शर्मा राज्य सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन मुजफ्फरनगर को एकतरफा 10-0 गोल से हराया।

द्रभानु गुप्त के घसियाले मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए अन्य मैचों में बांदा, पीलीभीत, मेरठ, रामपुर ने भी जीत से शुरुआत की। उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगल किशोर (आईपीएस, उपमहानिरीक्षक, पुलिस-वायरलेस) ने किया।

रायबरेली ls राजा ने प्रतिद्वंद्वी के गोलपोस्ट में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 4 गोल दागे। आयुष ने तीन गोल किए। इसके अलावा किशन, मो.रेहान व धीरज यादव को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। रामपुर ने एक रोमांचक मैच में मोहम्मद अल्फैज द्वारा 49वें मिनट में दागे एकमात्र गोल से हरदोई को 1-0 से हराया।

ये भी पढ़े : 14वीं जमनलाल शर्मा सब जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी के लिए लखनऊ टीम घोषित

पीलभीत ने भी रोमांचक मुकाबले में कौशांबी को 2-0 से हराया। इस मैच में गोल करने के लिए दोनों टीमों के मध्य कड़ा संघर्ष हुआ। पीलीभीत से आयुष ने खेल के 24वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागा। मैच का दूसरा गोल 53वें मिनट में हुआ। यह गोल अभय ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए किया।

मेरठ ने बाराबंकी के खिलाफ मैच में गोलों की झड़ी लगाते हुए 7-0 से जीत दर्ज की। रेहान खान ने 16वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम का खाता खोला। इसके अलावा सुधांशु (35वां, 55वां मिनट) व कार्तिक यादव (42वां, 50वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे।

अमन शर्मा (23वां मिनट) व दीपक (47वां मिनट) ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला।एक अन्य मैच में बांदा ने झांसी को 2-0 गोल से हराया। बांदा की ओर से सूर्यांश (18वां) व भावेश (35वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here