लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने 15वीं पद्मश्री जमनलाल शर्मा सब जूनियर बालक (अंडर-14) हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाफ 2-0 की जीत से अंतिम आठ में जगह बना ली। लखनऊ की अब क्वार्टर फाइनल में मुजफ्फरनगर से टक्कर होगी।
जमनलाल शर्मा सब जूनियर बालक हॉकी
चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में ओवरएज खिलाड़ी खिलाने के चलते यूपी कॉलेज को प्रतियोगिता से निष्कासित करते हुए यूपी कॉलेज बनाम मुजफ्फरनगर का मुकाबला भी रद्द कर दिया गया।
मेजबान लखनऊ ने कानपुर को 2-0 गोल से हराया।
पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में लखनऊ को मिले पेनाल्टी कार्नर पर सरोज ने गोल दागा। फिर चौथे क्वार्टर में सरोज ने 57वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में भदाही ने बीएचयू वाराणसी को शूटआउट में 5-2 से, – करमपुर ने बांदा को 4-0 से, विवेक अकादमी ने कौशांबी को 3-0 से, मेरठ ने झांसी को 1-0 से और प्रतापगढ़ ने एसकेएचए गाजीपुर को 4-2 से हराया।
मंगलवार को प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे जिसमें गाजीपुर बनाम भदोही, प्रतापगढ़ बनाम विवेक अकादमी वाराणसी, करमपुर बनाम मेरठ और लखनऊ बनाम मुजफ्फर नगर की टक्कर होगी।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल : टेनिस में स्वर्ण विजेता यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा को एक समय छोड़ना पड़ा था खेल