लखनऊ। पिछले तीन सालों से प्रतापगढ़ की अनवर हॉकी सोसायटी में हाकी का प्रशिक्षण ले रहे मोहम्मद दानिश और मृत्युंजय प्रताप सिंह का चयन भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) के बरेली हॉकी हॉस्टल के लिए कर लिया गया है।
अनवर हॉकी सोसायटी की ओर से जीआईसी ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मोहम्मद दानिश और मृत्युंजय प्रताप सिंह को उनके चयन पर बधाई देकर सम्मानित किया गया।
पिछले तीन सालों से प्रशिक्षण ले रहे है मोहम्मद दानिश और मृत्युंजय प्रताप सिंह
बरेली साई के वरिष्ठ हॉकी कोच ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने भी उम्मीद जतायी कि दानिश और मृत्युंजय एक दिन टीम इण्डिया का हिस्सा जरूर होंगे। ये बात उन्होंने फोन पर उस समय कही जब बरेली साई आकर हॉस्टल ज्वाइन करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा।
ये भी पढ़े : हवा में कलाबाजी दिखाते है फ्लिपर दानिश, अब जिम्नास्टिक में बनाएंगे भविष्य
समारोह में हाकी कोच व जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने दोनों खिलाड़ियों को माल्यार्पण करके शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अमजद खान, पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला के अलावा सोसायटी के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ साई के लिए चयनित मोहम्मद दानिश के पिता भी मौजूद रहे।
इन दोनों ने पिछले दिन हुए साई के हॉकी के ट्रायल में हिस्सा लिया था और उम्दा प्रदर्शन के चलते दोनों को साई हॉस्टल में जगह मिली है। दानिश और मृत्युंजय दोनों का सपना भारतीय हॉकी टीम से खेलने का है। दोनों ने कहा कि अपने इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए अब कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
बताते चले कि अनवर हॉकी सोसायटी के संस्थापक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान हैं। उन्होंने हाकी की नर्सरी लगाकर खिलाड़ी तैयार करने का काम करीब 10 साल पहले शुरू किया था। अनवर खान का साथ वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली, कोच जसीम, कोच अब्दुल, कोच गुफरान ने भी देकर हॉकी की पौध को तराशा।
ये भी पढ़े : इस तरह मनाया गया केडी सिंह बाबू का स्वर्ण जयंती समारोह
इस सोसायटी से कई खिलाड़ी स्पोर्ट्स कालेज, यूपी हास्टल और साई के लिए चुने जा चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी सोसायटी के हॉकी खिलाड़ियों ने कई पदक जीते हैं। इनमें दानिश और मृत्युंजय भी शामिल हैं।