लखनऊ। करन, सीके पाल, हर्षित तिवारी, अकमल, कवि रावत, अतुल निषाद, सतपाल मौर्य, हामिद, शिव पाण्डेय, श्रुति पाण्डेय, सपना, अरुंधति अतुल राजे, इंद्री विष्ट, शिवानी कश्यप व पलक कुमारी ने जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालक व बालिका भारोत्तोलन प्रतियोगिता-2024 में पहला स्थान हासिल किया।
रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्य डॉ.शिव कुमार यादव ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 आयु वर्ग में 49 किग्रा से कम भार वर्ग में करन ने पहला, 61 किग्रा से कम वर्ग में अभिनव यादव ने पहला, आकाश ने दूसरा, भविष्य जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
67 किग्रा से कम में सीके पाल ने पहला, कार्तिक यादव ने दूसरा व सोनू पांडेय ने तीसरा, 73 किग्रा से कम वर्ग में हर्षित तिवारी ने पहला व विशाल मिश्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
81 किग्रा से कम वर्ग में मोहम्मद अकमल , आयुष वर्मा व अभिषेक कुमार पहले स्थान पर रहे। बालक अंडर- 19 आयु वर्ग में 55 किग्रा से कम वर्ग में कवि रावत व 67 किग्रा से कम वर्ग में अतुल निषाद पहले स्थान पर रहे।
73 किग्रा से कम वर्ग में सतपाल मौर्य पहले, मोहित कुमार दूसरे, 81 किग्रा से कम वर्ग में सैयद हामिद पहले, आदर्श मिश्रा दूसरे व अली अब्बास तीसरे एवं 89 किग्रा से कम वर्ग में शिव पांडेय पहले, प्रीतम दूसरे व अमन अब्दुल तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : डॉ सैयद रफत सहित लखनऊ के पांच अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सम्मानित
बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में 40 किग्रा से कम में सपना पहले व समृद्धि दूसरे व 55 किग्रा से कम में इंद्री बिष्ट पहले व सुनीता वर्मा दूसरे स्थान पर रही।
45 किग्रा से कम में राघनी, 49 किग्रा से कम में अरुंधति अतुल राजे, शिवानी कश्यप व पलक कुमारी पहले स्थान पर रही। बालिका अंडर-19 आयु वर्ग के 59 किग्रा से कम वर्ग में श्रुति पांडेय को पहला स्थान मिला।