स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा सात व आठ में प्रवेश के लिए यह होंगे नियम

0
493
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। प्रदेश भर के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में खाली 244 सीटों के लिए चयन ट्रायल अब तीन कॉलेजों में आयोजित होंग। संशोधित आदेश के चलते जिन खेलों की शारीरिक परीक्षा जिस कॉलेज में होगी, उनका स्किल टेस्ट भी उसी कॉलेज में हागा। वैसे 30 सितंबर को शारीरिक परीक्षा और एक अक्तूबर को स्किल टेस्ट होगा।

स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक के अनुसार रिक्त 244 सीट खेलवार कक्षा सात व आठ में भरी जाएंगी।वैसे अभी तक कक्षा 6 में अंडर-12 आयु वर्ग में प्रवेश होता था। इस बारे में प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक ने बताया कि कक्षा सात व आठ में प्रवेश के लिए आयु सीमा बढ़ा दी गयी है।

अब कक्षा सात में प्रवेश के लिए आयु सीमा दस से 13 साल (एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2012) होनी चाहिए जबकि कक्षा आठ में प्रवेश के लिए आयु सीमा 11 से 14 साल (एक अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2012) के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स कॉलेज में अभी भी 244 सीटें खाली, लेकिन ट्रायल में बढ़ेगी आयु सीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here