लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आईसी अग्रवाल (नाबाद 74) की अगुवाई में उम्दा बल्लेबाजी से क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 7 विकेट से शिकस्त दी।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए। टीम से मो.फैसल (34), साकेत मिश्रा (29) व अरविंद वर्मा (20) ही टिक कर खेल सके।
क्रिकेट बड्डीज से सुमित गुप्ता को 3 विकेट की सफलता मिली। जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आईसी अग्रवाल ने 55 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संजय सिंह ने 29 व सूरज श्रीवास्तव ने नाबाद 39 रन का योगदान किया।
ये भी पढ़े : तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : शशि प्रकाश ने सीवीसीएल को दिलाई जीत