धर्मा प्रोडक्शंस में इस दिग्गज कंपनी ने खरीदी 50 पर्सेंट हिस्सेदारी

0
119
साभार : गूगल (अदार पूनावाला व करण जौहर)

धर्मा प्रोडक्शंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वैक्सीन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, धर्मा प्रोडक्शंस में 50 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद रहे हैं। पूनावाला यह हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं।

@taran_adarsh

इस डील में करण जौहर की फिल्म एंड टेलिविजन प्रॉडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस का वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये किया गया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह बात अंग्रेजी अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है।

सीरम इंस्टीट्यूट के बॉस अदार पूनावाला धर्मा प्रोडक्शंस में यह इनवेस्टमेंट सिरीन प्रोडक्शंस से अपनी पर्सनल कैपेसिटी में कर रहे हैं। बाकी की हिस्सेदारी धर्मा प्रोडक्शंस के पास ही रहेगी। करण जौहर एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में अगुवाई करेंगे। अपूर्व मेहता चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बने रहेंगे।

धर्मा प्रोडक्शंस में करण जौहर की 90.7 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी में करण की मां हीरू जौहर की 9.24 पर्सेंट हिस्सेदारी है। धर्मा प्रोडक्शंस पिछले कुछ समय से इनवेस्टमेंट्स की तलाश में था।

धर्मा प्रोडक्शंस, संजीव गोयनका की सारेगामा समेत कई दिग्गज कंपनियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो सिनेमा के साथ भी बातचीत की खबर है। Raine ग्रुप इस डील के लिए एडवायजर था।

धर्मा प्रोडक्शंस के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2023 में करीब 4 गुना का उछाल आया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1040 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले के साल में धर्मा प्रोडक्शंस का रेवेन्यू 276 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट 59 पर्सेंट लुढ़ककर 11 करोड़ रुपये रहा है।

धर्मा प्रोडक्शंस के एक्सपेंसेज में 4.5 गुना का उछाल आने से नेट प्रॉफिट में यह गिरावट आई है। कंपनी के एक्सपेंसेज 1028 करोड़ रुपये रहे हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स से 656 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, डिजिटल राइट्स से 140 करोड़ रुपये, सेटेलाइट राइट्स से 83 करोड़ रुपये और म्यूजिक से 75 करोड़ रुपये कमाए।

ये भी पढ़े : स्त्री 3 की नई अपडेट, पार्ट 2 के सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा ने कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here