मतदान के बाद नीरज सिंह व मुकेश शर्मा ने ऐसे बिताया दिन

0
138

राजनाथ सिंह के चुनाव की कमान संभाल रहे भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह लंबे समय के बाद आज अपराह्न दिल्ली रवाना हुए। लखनऊ लोकसभा चुनाव में पिछले 15 दिन में 200 से अधिक बैठके, नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क कार्यक्रम करके राजनाथ सिंह को भारी मतों से विजय बनाने के लिए दृढ़ संकल्प दिखे।

राजनाथ सिंह के पक्ष में विभिन्न संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता नीरज सिंह सब की पहली पसंद रहे।

चुनावी व्यस्तता के बाद धर्मपत्नी नीलम सिंह के साथ आज फुर्सत के पल व्यतीत किए। प्रातः विभूति खंड गोमती नगर आवास पर आज भी कार्यकर्ताओं से मिले और चुनाव के दौरान पूरी लगन और कर्मठता से कार्य करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

दूसरी ओर लखनऊ लोकसभा चुनाव संयोजक एवं एमएलसी मुकेश शर्मा ने मतदान के बाद परिवार के साथ फुर्सत के पल व्यतीत किए। पिताजी, धर्मपत्नी और पुत्र के साथ बैठकर टी.वी देखा। शाम को हलवासिया कोर्ट केंद्रीय कार्यालय में पदाधिकारीयों के साथ शर्मा की चाय, समोसे और बंद मक्खन के साथ मतदान पर चर्चा हुई।

लोकसभा चुनाव सहसंयोजक राकेश श्रीवास्तव, चुनाव कार्यालय संयोजक महामंत्री सुनील यादव, राम अवतार कनौजिया, अतुल अवस्थी, सत्येंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव पहुंचे अयोध्या धाम, रामलला के किए दर्शन

मुकेश शर्मा प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए दायित्व के अनुसार बुधवार को गोरखपुर रवाना होंगे और वहां 1 जून तक प्रवासी के रूप में गोरखपुर जिले की बांसगांव लोकसभा प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष में प्रचार और सभाएं करेंगे।

लगातार 9 वर्ष लखनऊ महानगर अध्यक्ष के रूप में लखनऊ महानगर भाजपा संगठन को मजबूत करके अनेक चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने का अनुभव रखने के नाते इस बार भी राजनाथ सिंह के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने चुनावी व्यस्तता के बाद आज परिवार के साथ समय व्यतीत किया और काफी समय के बाद परिवार के साथ बैठकर भोजन किया। वहीं प्रातः आलमबाग कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे और चाय नाश्ते के दौरान मतदान पर चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here