लखनऊ : सोसायटी फॉर सोशल एम्पावरमेंट एंड रिहैब्लिटेशन के कर्मठ अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा दिव्यांग (मूकबधिर) एवं गरीब असहाय बच्चों को औरंगाबाद खालसा बिजनौर रोड में गर्म कपड़े ,जूते और पौष्टिक भोजन खिलाया गया।
इस पुनीत काम यानि “पढ़ें दिव्यांग बड़े दिव्यांग” राजेश कुमार को साल 2016 से आया। इसके लिए लखनऊ में दिव्यांग और गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा एवं वांछित सहयोग देने तथा इस उद्देश्य को पूर्णता सफल बनाने के लिए आपके द्वारा जनवरी 2019 को सोसायटी फॉर सोशल एम्पावरमेंट एंड रिहैब्लिटेशन संस्थान की नींव रखी।
ये भी पढ़े : कंबल पाकर जरूरतमंद परिवारों के खिले चेहरे
संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है जिससे दिव्यांगों को समाज में उचित स्थान व सम्मान मिल सके।
संस्थान द्वारा समय-समय पर दिव्यांग बच्चों हेतु जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा, जागरूकता एवं व्यवसायिक से सम्बन्धित कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में उन्हें व्यवसायिक शिक्षा हेतु लघु उद्योग एवं भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।