जरुरतमंद खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीड़ा कोष से ऐसे मिलेगी मदद

0
364

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जरुरतमंद खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एकलव्य क्रीड़ा कोष (खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तथा संवर्द्धन) नियमावली 2021 योजना शुरू की गई थी। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ियों को मिलेगा। इसके अंतर्गत जरुरतमंद खिलाड़ियो को अनुदान मिलेगा।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग ने मांगे आवेदन, जारी की नियमावली

इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र सभी विभागीय अधिकारियों, मान्यता प्राप्त व सम्बद्धता प्राप्त राज्य खेल संघों को भेज दिए गए है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित प्रदेशीय खेल संघों की संस्तुति के साथ खेल निदेशालय में जमा किए जाने पर ही उस पर विचार होगा।

खेल निदेशक डा.आरपी सिंह के अनुसार इस योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल में उच्च स्तरीय प्रदर्शन एवं सुधार के लए विशेष क्षेत्रों हेतु फैलोशिप दी जाएगी।

ये भी पढ़े : मैग्नस कार्लसन की राय, शतरंज ओलंपियाड में भारत के पदक जीतने की पूरी उम्मीद

इसके साथ ही ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्डकप/वर्ल्ड चैंपियनशिप, एफ्रो एशियन गेम्स, सैफ गेम्स व राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रदेश में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने सहित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अत्याधुनिक उपकरण देना व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना और खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बीमा कराना शामिल है।

एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली-2021 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता/फेलोशिप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एवं उत्तर प्रदेश की ओर से सम्बद्धता प्राप्त खेल संघों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं व राष्ट्रीय चैंपियशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ही  मिलेगी।

योजना के लिए योग्यता
  • इसके अंतर्गत चार साल के अंतराल के बाद होने वाली एशियन चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, विश्व चैंपियनशिप, एशिया कप/एशियन कप (समस्त सीनियर वर्ग) में पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शारीरिक विकास, संवर्द्धन एवं डाइट मनी के लिए तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष  मिलेंगे।
  • जूनियर एशियन चैंपियनशिप, जूनियर विश्व चैंपियनशिप, जूनियर वर्ल्ड कप, यूथ व जूनियर एशिया कप, एशियन कप, यूथ ओलंपिक गेम्स, यूथ वर्ल्ड कप, जूनियर/यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ एशियन गेम्स (सैफ गेम्स) में पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को दो लाख रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे।
  • मिनी/कैडेट (अंडर-13), सबजूनियर (अंडर- -16), यूथ, जूनियर (अंडर–19), सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप /नेशनल गेम्स तथा खेलो इंडिया यूथ गेम्स/स्कूल नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सीनियर वर्ग हेतु एक लाख रुपए, जूनियर एवं यूथ वर्ग हेतु 75 हजार तथा मिनी/कैडेट, सबजूनियर (अंडर- 17 आयु वर्ग) के लिए 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा।
  • यदि कोई खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करता है या कोचिंग कैंप के लिए चयनित होता है तो उसे  5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष मिलेगी।
  • खिलाड़ियों को आवश्यक उपकरण हेतु अधिकतम पांच लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।
  • खेल प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली चोट (स्पोर्ट्स इंजरी) के उपचार के लिए अधिकतम 5 लाख रुपए मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here