सवारी माल डिब्बा कारखाना आलमबाग में हुआ इस नुक्कड़ नाटक का मंचन

0
223

लखनऊ। कला- संस्कृति के सरोकारों को समर्पित संस्था अमुक आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से संस्कृतिकर्मी सफदर हाशमी के शहादत दिवस 1 जनवरी के अवसर पर नुक्कड़ नाटक ‘लोकतंत्र के कुत्ते’ की प्रभावी प्रस्तुति सवारी माल डिब्बा कारखाना आलमबाग परिसर में हुई।

संस्कृतिकर्मी सफदर हाशमी की शहादत दिवस पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

नाटक के पहले नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सवारी माल डिब्बा कारखाना उत्तर रेलवे के पदाधिकारियों में पूर्व मंडल मंत्री अरुण गोपाल मिश्र, केंद्रीय मंत्री राम अवतार मीना, शाखा मंत्री संजीव मिश्र, उत्तर रेलवे सांस्कृतिक संगठन के प्रभारी अभिनीत जैन, शाखा अध्यक्ष मंजू सिंह, प्रभारी मधु त्रिवेदी,

शाखा मंत्री अनिल किशोर शुक्ल व कारखाने के कर्मियों व अनेक संस्कृतिकर्मियों ने संस्कृतिकर्मी सफदर हाशमी और राम बहादुर नेपाली के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कलाकारों ने जनगीतों की प्रभावी प्रस्तुति दी। सफदर हाशमी और राम बहादुर नेपाली के बारे में व उनके योगदान को बताया गया।

ये भी पढ़ें : नाटक व जनगीतों से काकोरी के क्रांतिकारियों को किया याद

अनिल मिश्र गुरुजी के लेखन निर्देशन व अभिनय से सजे नुक्कड़ नाटक ‘ लोकतंत्र के कुत्ते’ का प्रदर्शन करती हुई बढ़ती गई। देश की वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर चोट करता नुक्कड़ नाटक प्रतिष्ठित नाट्य संस्था अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों ने किया।

जिसमें शाश्वत शुक्ल, अर्चना जैन, ज्योति सिंह, अनामिका शुक्ला, राजन शुक्ला, रामचन्दर, महेशचंद्र देवा, कंवलजीत सिंह सहित अन्य ने प्रभावी अभिनय किया। प्रेम गौड़ के प्रभावी संगीत सयोजन में नाट्य प्रस्तुति प्रभावपूर्ण रही।

इस दौरान जनसेवक राजा भाई, श्रीपाल गौड़, पत्रकार राजवीर रतन, सोनल ठाकुर, अभिनीत जैन, अंतरराष्ट्रीय धावक शिवकुमार यादव, नीतू मिश्रा, इंजीनियर अंकुर अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here