वॉर 2 के लिए ऋतिक और एनटीआर ने 55 से 60 दिन का समय दिया है. मेकर्स को इतने दिन काफी नहीं लगे. उन्होंने फिल्म का शूट बिना लीड एक्टर्स के शुरू कर दिया.
खबर है की पिछले साल वॉर 2 के विदेश में दो शूट हो चुके हैं. ये तगड़े आउटडोर एक्शन सीन्स हैं. ये बॉडी डबल्स के साथ शूट हुए है. बॉडी डबल्स के चेहरे बाद में वीएफएक्स से ऋतिक और एनटीआर से बदल दिए जाएंगे.
ऋतिक ने शूट के लिए 60 दिन अलॉट किए हैं. अधिकतर शूट मुंबई स्टूडियो में होगा. ऋतिक जून तक शेड्यूल पूरा कर लेंगे. एनटीआर ने 60 दिन का समय दिया है. इसमें से 25-30 दिन वो ऋतिक के साथ शूट करेंगे. उनका शूट शेड्यूल जुलाई के आखिरी तक पूरा हो जाएगा.
वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले विजुअल इफ़ेक्ट लोडेड ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट की है. इसका अनुभव उन्हें इस फिल्म में काम आएगा. वॉर 2 के बाद इस यूनिवर्स से पठान 2 आने वाली है. आलिया भट्ट वाली फिल्म और टाइगर vs पठान आएगी.
ये भी पढ़े : स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी आलिया भट्ट, अक्षय विधानी ने साझा की अपडेट
ये भी पढ़े : War 2 : एनटीआर भारतीय एजेंट के रोल में, ऋतिक के साथ मचाएंगे धमाल
ये भी पढ़े : साल 2026 में शुरू होगा टाइगर वर्सेस पठान का असली शूट
ये भी पढ़े : पठान 2 से सलमान शाहरुख की ऑनस्क्रीन भिड़ंत की भूमिका तैयार होगी