सरदार जी 3 में हानिया आमिर की कास्टिंग के चलते दिलजीत दोसांझ विवादों में फंस गए हैं. बीते दिनों ये खबरें भी चलीं कि इसी विवाद के चलते दिलजीत को उनकी अगली फिल्म बॉर्डर 2 से निकाल दिया गया है.
हालांकि, दिलजीत ने सेट से अपनी वीडियो शेयर करके इसे सिर्फ एक अफवाह करार दिया. मगर दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से निकालने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने मेकर्स को चिट्ठी तक लिखी थी.
अब रिपोर्ट्स हैं कि ‘बॉर्डर 2’ के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एफडब्ल्यूआईसीई से वादा किया है कि वो इसके बाद कभी दिलजीत के साथ काम नहीं करेंगे. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. इसी बीच ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आया.
दिलजीत की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर जनता भड़क उठी. मेकर्स ने बताया कि जब ये फिल्म शूट हुई थी, उस वक्त पाकिस्तानी एक्टर्स पर कोई बैन नहीं था.
मगर इसके बावजूद फिल्म को इंडिया में रिलीज़ नहीं किया गया. उल्टा दिलजीत को पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए ट्रोल किया जाने लगा. देशद्रोही कहा जाने लगा. उनकी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से निकालने के लिए एफडब्ल्यूआईसीई के लोगों ने भूषण कुमार से मुलाकात भी की.
रिपोर्ट के मुताबिक एफडब्ल्यूआईसीई प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया, ”हम दो बार भूषण कुमार से मिले. हमने उनसे रिक्वेस्ट की. मगर उन्होंने बताया कि फिल्म में दिलजीत दोसांझ वाला हिस्सा पूरा शूट कर लिया गया है. केवल एक गाने की शूटिंग बची है.
उन्होंने बताया कि वो लोग ऐसी स्थिति में हैं कि दिलजीत को फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ से नहीं निकाला जा सकता. मगर भूषण कुमार ने कहा कि इन फ्यूचर यानी भविष्य में वो कभी किसी ऐसे एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे जो किसी भी तरह विवाद में फंसे हों.”
भूषण कुमार ने बताया कि फेडरेशन ने दिलजीत को अब किसी भी फिल्म में कास्ट ना करने की रिक्वेस्ट की है. जिसपर भूषण कुमार ने वादा किया है कि, ”भविष्य में दिलजीत दोसांझ को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे. इसके लिए फेडरेशन को चिट्ठी भी लिखी है.”
इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इस बारे में एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में कहा कि दिलजीत से बैन सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ के लिए हटाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भविष्य में दिलजीत के साथ काम करेगा तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़े : दीपिका पादुकोण बनीं हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम का हिस्सा, भारत के लिए ऐतिहासिक पल