लालगंज रायबरेली। तीन दिवसीय ताइक्वांडो टेक्निकल समर कैम्प प्रारम्भ जिले के 150 खिलाड़ी ले रहे है ताइक्वांडो का प्रशिक्षण। कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो का तीन दिवसीय टेक्निकल समर कैम्प आज शुरू किया गया यह कैम्प 29 मई तक चलेगा।
इस कैम्प में हिमाचल प्रदेश के ताइक्वांडो ट्रेनर सुभाष ठाकुर सिक्स डान ब्लैक बेल्ट धारक एनआईएस कोच इंटरनेशनल रेफरी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में खिलाड़ियों का हौसला देखते बन रहा है इस कैम्प में दो बार प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे सुबह और शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक खिलाड़ियों को फाइट की और पूमसे की ट्रेनिंग कराई जाती है।
इस समर कैम्प में डिम्पी तिवारी, पूनम यादव, अखण्ड दीप सोनकर, सलमान खान, महताब आलम, जितेंद्र प्रजापति, अनुराग यादव, दीक्षा, हर्ष शेर बहादुर, दिव्या कुमारी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेगी रायबरेली की टीम