तीन साल के अगस्त अस्थाना को पिनाकल परफॉर्मर ट्रॉफी

0
19

लखनऊ। ओमेक्स सिटी स्थित प्ले एन फिट टेनिस अकैडमी में आयोजित प्ले एन फिट मिनी टेनिस टूर्नामेंट में नन्हे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्वाइंट सिस्टम के आधार पर ग्रेड मिला।

बच्चों की प्रतिभा से चमका प्ले एन फिट मिनी टेनिस टूर्नामेंट

टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र (3 वर्ष) के खिलाड़ी अगस्त अस्थाना को पिनाकल परफॉर्मर ट्रॉफी मिली। अंडर–7 की एक्सीलेंट श्रेणी में बालकों में: प्रज्ञान शरद, अदम्य अखिलेश वर्मा, आरव वर्मा, विनम, अविराज सिंह राणा और बालिकाओं में मायरा मेहता, आपला शंकर, सुयाशी चावला, नवन्या चौधरी, सान्विका पोरवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

वहीं अंडर–9 की एक्सीलेंट श्रेणी में बालकों में थर्व कुमार, विदित खंडेलवाल, विराट कोहली, अविरल त्रिवेदी व बालिकाओं में आरवी गुप्ता, जानवी सिंह, नित्या भारती, रूही श्रीवास्तव विजेता रहीं।

प्रतिभागियों को प्ले एन फिट टेनिस अकादमी के संस्थापक मोहम्मद उबैद ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कोच धीरज सिंह, कुणाल भारती, डॉ. शिवशंकर यादव, डॉ. अनीता यादव, विकास अस्थाना, दीपिका सिंह, श्रुति चावला, कप्तान तेजेश्वर सिंह राणा और अखिलेश वर्मा सहित कई अभिभावक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here