सातताल में माउंटेन बाइकिंग का रोमांच: राष्ट्रीय खेल में धमाकेदार आगाज

0
55

सातताल क्रिश्चियन आश्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल के माउंटेन बाइकिंग XCT (क्रॉस-कंट्री टाइम ट्रायल) फाइनल्स का रोमांचक आगाज हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में कठिन XCO कोर्स और कड़ी टक्कर ने साइक्लिंग के प्रति खिलाड़ियों की दृढ़ता, गति और सहनशक्ति को दर्शाया। देशभर के शीर्ष साइक्लिस्टों ने इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पुरुषों की एलीट XCT फाइनल

पुरुषों की एलीट श्रेणी में सर्विसेज के खुशिमान घर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 00:42:56.221 के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मणिपुर के खारिस्किंग एडोनिस तंगपू ने 00:44:07.348 के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि सर्विसेज के ही कमलेश राणा ने 00:45:59.030 के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

महिलाओं की एलीट XCT फाइनल

महिलाओं की एलीट श्रेणी में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। महाराष्ट्र की प्रमिता प्रफुल्ल सोमन ने 00:46:26.823 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक की स्टार नर्जरे ने 00:46:44.411 के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने 00:48:38.975 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

माउंटेन बाइकिंग के इस रोमांचक पहले दिन ने प्रतियोगिता की शुरुआत को और भी खास बना दिया और आगे के मुकाबलों के लिए उत्साह बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here