बागी 4 में भिड़ेंगे टाइगर- संजय दत्त, देखें हरनाज- सोनम का एक्शन अवतार

0
223
@NGEMovies

बागी 4 का टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं। इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर एक और सरप्राइज दे दिया है।

टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अनोखी लव स्टोरी ले आए हैं जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाले हैं। इस ट्रेलर में एक लव स्टोरी चलती है जिसमें टाइगर का किरदार एक जुनूनी आशिकी की तरह अपने मरे हुए प्यार की तलाश करता है।

ट्रेलर की शुरुआत में टाइगर के किरदार रॉनी को एक नेवी ऑफिसर के किरदार में देखा जाता है। लेकिन उनकी जिंदगी में प्यार की मौत के बाद वो एक जुनूनी आशिक की तरह बस उसकी तलाश करते हैं। जबरदस्त एक्शन है, एकदम फ्रेश एक्शन जिसे हिंदी फिल्मों में कम ही देखा गया होगा।

टाइगर अपने सबसे दमदार किरदार में लग रहे हैं। फिर ट्रेलर के अंत में होती है खून से सने संजय दत्त की एंट्री। डायलॉग्स शानदार लग रहे हैं। एकाध सीन में फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के साथी सौरभ सचदेवा भी नजर आते हैं।

हरनाज संधू और सोनम बाजवा को एक्शन करते देखना मजेदार लगता है। बता दें, बागी 4 से टाइगर श्रॉफ को उम्मीदें हैं। उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।

ऐसे में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बागी 4 उनके लिए खास है। इस फिल्म को ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है। एक्शन से भरपूर ये फिल्म इस 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : टीजर में टाइगर का आक्रामक अंदाज, संजय दत्त से होगी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here