लखनऊ: टाइगर एफसी, तक्षशिला अकबरपुर, ब्रायन इलेवन एफसी और डिफेंस यूनाइटेड एफसी ने पांचवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए अपने=अपने क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली.
लामार्ट कॉलेज के पोलो ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में टाइगर एफसी हैदरगढ़ ने प्रतापगढ़ एफसी को 2-0 गोल से हराया. इस मैच में टाइगर एफसी के खिलाड़ी शुरू से ही हावी रहे लेकिन उन्हें गोल करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
विजेता टीम की ओर से युसूफ ही गोल दाग सके जिन्होंने खेल के 10वे और 43वे मिनट में प्रतापगढ़ एफसी की रक्षापंक्ति को भेदने में सफलता हासिल की. तक्षशिला अकबरपुर ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में टाई ब्रेकर में यूनिटी टीम ए को 2-1 से मात दी. निर्धारित समय में मैच में दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी थी.
तीसरे क्वार्टरफाइनल में ब्रायन इलेवन एफसी ने रमन द्वारा 31वे मिनट में किये एकमात्र गोल से रियल मार्ट को 1-0 से हराया. चौथे क्वार्टरफाइनल में डिफेंस यूनाइटेड एफसी ने डार्क फिनिक्स के खिलाफ 2-1 गोल से जीत दर्ज की. पहला गोल डिफेंस यूनाइटेड से शिवेंद्र ने 12वे मिनट में डार्क फिनिक्स एफसी के गोलकीपर को छकाते हुए दागा.
ये भी पढ़ें : शान गर्ग ने सर्वाधिक अंक के साथ जीती सीसीबीडब्ल्यू जूनियर शतरंज चैंपियनशिप
इसके बाद डार्क फिनिक्स ने रणनीति बदली और इसका उसे फायदा मिला जब अनीश ने 25वे मिनट में बराबरी का गोल दागा. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रा हो जायेगा.
इसी बीच डिफेंस यूनाइटेड के किशोर ने मिडफील्ड से मिले पास पर 45वे मिनट में गोल करते हुए टीम की बढ़त 2-1 कर दी जो अंत तक कायम रही. आज के मैच में सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी के निजी सचिव देवव्रत वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया