टाइगर श्रॉफ ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

0
73
Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

बीती 2 फिल्म के असफल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट पर काम शुरू कर दिया था।

बीते कई महीनों से टाइगर श्रॉफ लगातार ‘बागी 4’ की शूटिंग में बिजी थे। टाइगर श्रॉफ ने 9 जुलाई को क्लिपबोर्ड पकड़े हुए पिक्स शेयर कर ‘बागी 4’ का शूट कम्पलीट होने की जानकारी दे दी है।

Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

इन पिक्स को साझा करके टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन लिखा, ‘फाइनली यह पूरी हो गई है… आप सभी के प्यार और इस फ्रेंचाइजी को इतनी दूर तक ले जाने के लिए धन्यवाद। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना खून बहाया है। यह केवल आपके लिए है।’ टाइगर श्रॉफ के इस कैप्शन को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का निर्देशन ए हर्षा कर रहे हैं। इस मूवी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है।

Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में अहम विलेन की भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ने संजय दत्त को चुना है। ‘बागी 4’ को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 5 सितंबर का दिन चुना है।

ये भी पढ़े : बागी 4, पहली झलक में दिखा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार

ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में दिखाई देगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : विलेन के रूप में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, देखें पोस्टर

ये  भी पढ़े : बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बनेगी लेडी रिबेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here