लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ व मेयर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर पर एक जागरूकता अभियान खतीब-ए-अकबर लाइब्रेरी में हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ.सफिया फातिमा द्वारा तिलावत-ए-कुरान से की गई, तत्पश्चात बीए गल्स्र सेक्शन की इंचार्ज प्रो. जर्रीन जे़हरा रिज़वी द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.रूखसाना खान का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डाॅ.संगीता मेहरोत्रा, डाॅ.नाहिद व डाॅ.अपूर्वा थी।
डाॅ.रुखसाना खान ने अपने संबोधन में छात्राओं को पीसीओएस के बारे में बताया, जिसमें उनके द्वारा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने छात्रों से जंक फूड से बचने की अपील की और नियमित व्यायाम और संतुलित पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
शिया कॉलेज में पीसीओएस हार्मोनल डिसऑर्डर पर हुआ जागरूकता अभियान
डॉ.संगीता मेहरोत्रा ने छात्राओं को पीसीओएस के कारणों और उसके लक्षणों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पीसीओएस का शीघ्र निदान और उपचार बहुत जरूरी है ताकि इस डिसआर्डर से होने वाले मोटापे, मधुमेह, हृदय रोग और बांझपन जैसी जटिलताओं को रोका जा सके।
डॉ.नाहिद ने अपने छात्राओं से पीसीओएस से संबंधित हार्मोनल असंतुलन और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले व्यापक प्रभावों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर फरहा एम. रिजवी, डॉ.फौजिया बानो, डॉ.सीमा राणा, डाॅ.अर्चना सिंह, डाॅ.कनीज़ मेहंदी, डॉ.इरम और डॉ.नगीना बानो सहित कई शिक्षिकायें व कर्मचारी उपस्थित रहे और लगभग 200 छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें : बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश : शिया कॉलेज ने जारी की मेरिट लिस्ट