अब्बास रिजवी के दम से टाइम्स ऑफ इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट

0
236

लखनऊ। शानदार फार्म में चल रहे अब्बास रिजवी  (नाबाद 47 )  की दमदार पारी की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में डीडी-एआईआर को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया।

केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में डीडी-एआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन का मामूली स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और शीर्ष चार बल्लेबाज महज 18 रन के योग पर पवैलियन लौट गए।

दूसरी ओर आधी टीम 28 रन ही स्कोर बोर्ड पर चढ़ा सकी। हालांकि शादाब खान (46) और शैलेंद्र शर्मा (नाबाद 33) ने अहम पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच सका। दोनों की इस पारी के सहारे डीडी-एआईआर 113 रन बनाने में कामयाब रहा।

टाइम्स ऑफ इंडिया से राजीव श्रीवास्तव व अनीश ओबेराय  दो-दो विकेट चटकाये जबकि प्रेम शंकर और ऋषि सेंगर को  एक-एक विकेट मिले। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : मीडिया टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में इन टीमों की होगी भिड़ंत

हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसके दो विकेट केवल 19 रन पर गिर गए।
इसके बाद मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी ने ऋषि सेंगर के साथ मोर्चा संभालकर तूफानी बल्लेबाजी की। ऋषि सेंगर ने 35 गेंदों पर चार चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली।

अब्बास रिजवी ने भी  50 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके जड़ते हुए नाबाद 47 रन जोड़े। इसी दौरान मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि टाइम्स ऑफ इंडिया ये मैच आसानी से जीत जाएगा। इस बीच आखिरी ओवर में डीडीएआईआर के शैलेंद्र ने सूझबूझ भरी गेंदबाजी की और टाइम्स ऑफ इंडिया ने तीन विकेट चटका दिए।

फिर भी में अब्बास रिजवी ने धैर्य से सूझ-बूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। डीडीएआईआर से शैलेंद्र शर्मा ने तीन जबकि जितेंद्र भाटिया व जितेंद्र कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

अब्बास रिजवी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स और इलेक्ट्रानिक मीडिया के मध्य  दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here